ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना निकली झूठी, एक घंटे तक छान-बीन के बाद ट्रेन भोपाल से रवाना, एक संदिग्ध हिरासत में

भोपाल। शुक्रवार सुबह भोपाल-पुणे से जम्मूतवी के बीच चलने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम होने की अफवाह ने हड़कंप मचा दिया। ट्रेन के एस-9 कोच में बम रखे होने की सूचना के बाद यात्री घबरा गए। एक युवक ने ही ट्रेन में बम होने की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ को तुरंत जानकारी दी गई और गाड़ी को रानी कमलापति स्टेशन पर रोक लिया गया। ट्रेन के हर कोने की तलाशी ली गई। बम की खबर मिलते ही बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी मौके पर पहुंच गया।

एक घंटे तक चली तलाशी

जानकारी के अनुसार, झेलम एक्सप्रेस सुबह 8:47 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंची। जीआरपी, आरपीएफ, बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीम ने पूरे कोच को घेर लिया। सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और करीब एक घंटे तक पूरी ट्रेन की बारीकी से जांच की गई। जांच में किसी भी कोच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद एस-9 कोच में बैठे उस युवक को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया जिसने बम होने की सूचना दी थी। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

भोपाल एयरपोर्ट को भी मिली थी बम की धमकी

भोपाल एयरपोर्ट के साथ-साथ रेलवे स्टेशन, स्कूलों और कई शहरों में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरे कई ई-मेल मिल चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी ने दहशत फैलाने के लिए ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना दी थी। एक घंटे तक पूरी जांच के बाद सुबह 9:50 बजे झेलम एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया।

संदेही युवक से पूछताछ जारी

रानी कमलापति जीआरपी के अधिकारियों ने बम की सूचना देने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि युवक मानसिक रूप से बीमार हो सकता है।

संबंधित खबरें...

Back to top button