ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : निराश्रित पेंशन भोगी महिलाओं का धरना प्रदर्शन, राशि बढ़ाने और 5 तारीख से पहले जमा करने सहित ये हैं मुख्य मांगें

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में निराश्रित पेंशन भोगी महिलाएं आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही हैं। महिलाओं ने पेंशन राशि एक हजार रुपए प्रतिमाह करने व पेंशन राशि बैंक खातों में प्रतिमाह की 5 तारीख के पूर्व जमा कराने को लेकर प्रदर्शन किया है। मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव के नेतृत्व में चिरोंजी बाई करोद, राजवती यादव, राजकुमारी मिश्रा, भागवती बाई यादव सहित बड़ी संख्या में गैस पीड़ित व निराश्रित पेंशन भोगी महिलाएं प्रदर्शन में शामिल हुईं।

निराश्रित पेंशन भोगी महिलाओं की मुख्य मांगें

सामाजिक सुरक्षा पेंशन 600 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर समान दर से सभी गरीब वृद्धजनों, विधवा, परित्यक्त महिलाओं व विकलांगों की पेंशन केंद्र व राज्य सरकार द्वारा 1000 रुपए प्रतिमाह कराने, पेंशन राशि बैंक खातों में प्रत्येक माह की 5 तारीख के पूर्व जमा कराने, पेंशन निर्धारण में गरीबी रेखा की अनिवार्यता समाप्त कराने, महंगाई वृद्धि के अनुपात में प्रतिवर्ष पेंशन राशि में वृद्धि कराने, पेंशन भोगियों, गैस पीड़ित विधवाओं को अंत्योदय की श्रेणी में शामिल कराने, गैस पीड़ित विधवाओं की पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 3000 रुपए प्रतिमाह कराने, आवासहीन गैस पीड़ित विधवाओं को आवास उपलब्ध कराने, भोपाल गैस राहत शाखा में लंबित लगभग 550 गैस पीड़ित विधवा महिलाओं के आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई कर 1000 रुपए प्रतिमाह पेंशन दिलाने, लाड़ली बहना योजना का लाभ अविवाहित महिलाओं को दिलाने तथा पात्रता के लिए 23 वर्ष की उम्र को घटाकर 21 वर्ष कराने व परिवार की वार्षिक आय पात्रता के लिए ढाई लाख से बढ़ाकर पांच लाख निर्धारित कराने आदि प्रमुख मांगों को लेकर गैस पीड़ित निराश्रित पेंशन भोगी संघर्ष मोर्चा द्वारा लिली टॉकीज के सामने नीलम पार्क में प्रदर्शन कर एक दिवसीय धरना दिया गया।

समय पर नहीं मिलती पेंशन राशि

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष बालकृष्ण नामदेव ने कहा की प्रदेश में निराश्रित पेंशन भोगी वृद्धों, विधवा महिलाओं व विकलांगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है, जो पेंशन राशि दी जा रही ही वह महंगाई के हिसाब से बहुत कम है। पेंशन राशि भी समय पर नहीं मिलती, पेंशन के लिए कई चक्कर बैंकों के लगाने पड़ते हैं।

पेंशन राशि में 2010 से अब तक कोई वृद्धि नहीं!

नामदेव ने गैस पीड़ित वृद्ध, विधवा महिलाओं की पीढ़ादायी स्थिति का उल्लेख करते हुए आगे कहा की गैस पीड़ित विधवाओं की पेंशन राशि में वर्ष 2010 से कोई वृद्धि नहीं की गई। एक हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन गैस पीड़ित विधवाओं को वर्ष 2010 में मिलती थी, वही राशि वर्ष 2023 में भी दी जा रही है। जबकि मंत्रियों, विधायकों, सांसदों के वेतनमान, भत्तों, पेंशन में कई गुना वृद्धि की गई।

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button