
झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में लगी आग में महिला समेत 4 लोगों की मौत हो गई। महिला की इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि तीन लोग जिंदा जल गए। सीपरी बाजार में सोमवार शाम दो इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में आग लग गई थी, जिस पर 10 घंटे बाद काबू पाया गया। वहीं यह आग कैसे लगी इसके लिए झांसी जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं।
10 KM दूर तक दिखाई दीं आग की लपटें
दरअसल, सोमवार को शाम करीब 4 बजे झांसी के सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रामाबुक डिपो चौराहे से चंद कदम दूर सबसे व्यस्त बाजार में स्थित इलेक्ट्रानिक शोरूम बीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस व स्पोर्ट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए ललितपुर, दतिया, जालौन समेत आस-पास इलाके से फायर बिग्रेड की करीब 50 गाड़ियों को बुलाया गया। इसके अलावा सेना और बीएचईएल व पारीछा थर्मल पावर हाउस की भी गाड़ियां बुलाई गईं। आग की लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दिया।
सोमवार को बाजार रहता है बंद
झांसी का सीपरी बाजार सोमवार को बंद रहता है। लेकिन, महानगर के नामी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम वीआर ट्रेडर्स और वैल्यू प्लस खुले हुए थे। जब आग लगी उस वक्त दोनों बिल्डिंग में करीब 40 लोग काम कर रहे थे। वैल्यू प्लस की बिल्डिंग में दूसरी मंजिल पर यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस भी खुला हुआ था।
कैसे लगी आग
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया, “यह दुखद घटना है। आग लगने के कारणों की जांच करने के लिए जांच अधिकारी को निर्देश दे दिए गए हैं। इस भीषण अग्निकांड में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत समेत 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई।