
भोपाल। भोपाल के ओवैस खान ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित एचएसएफ एक्सपो वर्ल्ड्स बिगेस्ट नेचुरल बॉडी बिल्डिंग शो में दो कांस्य पदक जीते हैं। ओवैस ने पहला मेडल ‘मैन फिजिक’ में और दूसरा मेडल ‘ओपन बॉडी बिल्डिंग चैलेंज’ में जीता। यह प्रतियोगिता नेचुरल डाइट ड्रग फ्री सप्लीमेंट के साथ बॉडी बनाने वाले बॉडी बिल्डर्स के लिए होती है, ताकि लोग हेल्थी रहें। गलत सप्लीमेंट्स कैमिकल्स से दूर रहकर स्वस्थ रहें। उनकी इस उपलब्धि पर साथियों ने बधाई दी है।