
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी आज अपना 95वां जन्मदिन मना रहे हैं। पीएम मोदी ने उन्हें घर जाकर जन्मदिन की बधाइयां दीं। मोदी के अलावा राजनाथ सिंह भी आडवाणी के घर पहुंचे। इस दौरान वे करीब 40 मिनट तक आडवाणी के साथ रहे और केक भी काटा। राजनाथ सिंह ने आडवाणी के साथ फोटो ट्वीट किया- ‘मैं भगवान से उनके अच्छे स्वास्थ्य और लम्बी आयु की कामना करता हूं।’
अमित शाह ने ट्वीट कर दी बधाई
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि, आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आडवाणी जी ने अपने सतत परिश्रम से एक ओर देशभर में संगठन को मजबूत किया तो वहीं दूसरी ओर सरकार में रहते हुए देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। ईश्वर से उनके उत्तम स्वास्थ्य व सुदीर्घ जीवन की कामना करता हूं।
#दिल्ली: प्रधानमंत्री #नरेंद्र_मोदी और रक्षा मंत्री #राजनाथ_सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता #लालकृष्ण_आडवाणी से उनके आवास पर मिलकर उन्हें 95वें #जन्मदिन की बधाई दी।@narendramodi @rajnathsingh @AdvaniLalkrishn #HB_Lalkrishna_Aadwani #PeoplesUpdate pic.twitter.com/t46cZdwsyV
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 8, 2022
आडवाणी का जन्म कराची में हुआ था
लाल कृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवंबर 1927 को अविभाजित भारत के सिंध प्रांत में हुआ था। पाकिस्तान के कराची में उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई की। जब देश का विभाजन हुआ तो उनका परिवार मुंबई आ गया, यहां पर उन्होंने कानून की शिक्षा ली। आडवाणी जब 14 साल के थे तभी संघ से जुड़ गए थे।
2002 से 2004 के बीच अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में 7वें उप-प्रधानमंत्री रहे। इससे पहले 1998 से 2004 के बीच NDA सरकार में गृहमंत्री रहे। वे भाजपा के फाउंडर मेंबर्स में शामिल हैं। 2015 में उन्हें पद्म विभूषण मिला था।
2014 में आडवाणी नहीं बन पाए PM चेहरा
2009 में आडवाणी को एनडीए का पीएम उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन चुनाव में वे कामयाब नहीं हो पाए थे। इसके बाद 2014 में उनके स्थान पर नरेंद्र मोदी को पीएम का चेहरा बनाने का फैसला हुआ था। इस तरह वह उपप्रधानमंत्री के पद पर तो रहे, लेकिन कभी पीएम नहीं बन सके।