राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में आया बड़ा परिवर्तन; अमित शाह बोले- आतंक और घुसपैठ से मुक्त विकास के युग की हुई शुरुआत

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को जम्मू के मौलाना आजाद स्टेडियम में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 83वें स्थापना दिवस में शामिल हुए। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के हालातों में लगातार सुधार हो रहा है।

ये भी पढ़ें: PM मोदी से मिले जापान के प्रधानमंत्री, भारत में 42 अरब डॉलर निवेश की घोषणा संभव


धारा 370 हटाने के बाद विकास का युग शुरू : गृह मंत्री

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू में कहा कि मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद जम्मू-कश्मीर में बहुत ही कम समय में बड़ा परिवर्तन आया है। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद पर निर्णायक नियंत्रण और लोकतंत्र को जमीन पर पहुंचाकर पीएम मादी जी ने यहां एक सर्वस्पर्शी और सर्वसमावेशी विकास के युग की शुरुआत की है।

जवानों के पराक्रम को देश भुला नहीं सकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि CRPF दिवस पर 1959 में हॉट स्प्रिंग व 1965 में सरदार पोस्ट की ऐतिहासिक लड़ाई में CRPF जवानों के साहस व पराक्रम को देश कभी भुला नहीं सकता। जहां बहुत कम संख्या में होने के बावजूद CRPF के बहादुर जवानों ने दुश्मन सेना को अपने पराक्रम से परास्त कर मातृभूमि की रक्षा की। आजादी के अमृत महोत्सव के वर्ष में CRPF को भी आने वाली चुनौतियों के लिए शताब्दी वर्ष तक के अपने लक्ष्यों का एक रोडमैप और आने वाली व उपलब्ध तकनीक को आत्मसात करने की रणनीति बनाकर CRPF को सबसे आधुनिक, सक्षम और प्रभावी सशस्त्र बल बनाने का संकल्प लेना चाहिए।

चुनाव में CRPF का बहुत बड़ा योगदान

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव होता है और एक निर्भीक व निष्पक्ष चुनाव के बगैर कोई भी देश अपने लोकतंत्र को मजबूत नहीं रख सकता। चुनाव में सबसे बड़ी ड्यूटी का निर्वहन कर लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में CRPF का बहुत बड़ा योगदान है, इसके लिए मैं बल के सभी कर्मियों को बधाई देता हूं।

नए जम्मू-कश्मीर की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे

CRPF ने खुद का विचार करे बगैर देश व देशवासियों की सुरक्षा का विचार करने की जो एक परम्परा खड़ी की है मुझे विश्वास है कि बल के सभी जवान इस गौरवशाली परम्परा को इसी समर्पण के साथ आगे बढ़ाएंगे। पीएम नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हम आतंक व घुसपैठ से मुक्त एक शांत, विकसित और नए जम्मू-कश्मीर की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।

देश के अलग-अलग हिस्सों में होगी CAPF की परेड

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मेरे लिए गर्व की बात है कि CRPF की वार्षिक परेड जम्मू की ऐतिहासिक भूमि पर हो रही है। मोदी सरकार ने निर्णय किया है कि CAPF बलों की वार्षिक परेड देश के अलग-अलग हिस्सों में हो जिससे CAPF के जवान देश की जनता व संस्कृति के साथ अपने जुड़ाव को और अधिक मजबूत कर देश की सुरक्षा करें।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button