शिक्षा और करियर

JEE Mains Admit Card 2023 : NTA ने जेईई मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया, ऐसे करें डाउनलोड

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Exam 2023) के पहले सेशन के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा प्रवेश पत्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

दो सेशन में परीक्षा आयोजित

एनटीए द्वारा दो सेशन में जेईई मेंस एग्जाम आयोजित हो रहा है। एनटीए बीई, बीटेक पेपर के लिए जेईई मेन पेपर 1 आयोजित करेगा। जबकि, बीएआरच और बीप्लानिंग पेपर क्रमशः पेपर 2ए और पेपर 2बी के रूप में अलग-अलग आयोजित किए जाएंगे। पहला सेशन जनवरी 2023 में आयोजित किया जाएगा, जिसके ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 12 जनवरी 2023 तक थी। उम्मीदवार आवेदन संख्या और जन्म तिथि के माध्यम से अपना जेईई मेन सत्र 1 हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटnta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद उम्मीदवार होम पेज पर जेईई (मुख्य) 2023 सत्र 1 – एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि के साथ लॉग इन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
  • आखिरी में उम्मीदवार आगे की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें।

ये भी पढ़ें- MP Patwari Recruitment 2023 : पटवारी परीक्षा में आवेदन की तारीख आगे बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे अप्लाई

संबंधित खबरें...

Back to top button