ताजा खबरराष्ट्रीय

Amritpal Singh Case Update : अमृतपाल ने बदला हुलिया, पहले कार फिर बाइक से हुआ फरार; तलाश में जुटी पंजाब पुलिस

अमृतसर। पंजाब पुलिस का कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह और उसके वारिस पंजाब दे संगठन पर एक्शन जारी है। अमृतपाल सिंह की तलाश अब भी जारी है। मंगलवार को अमृतपाल की एक तस्वीर सामने आई, जिसमें वह बाइक पर बैठा नजर आ रहा है। इसके साथ ही उसका हुलिया भी बदला हुआ नजर आया।

अमृतपाल ने बदला हुलिया

वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल की जो तस्वीर सामने आई है। उसमें वो शर्ट और जींस में बाइक पर बैठा दिख रहा है। उसने दाढ़ी कटवा ली है, पारंपरिक सिख बाणा उतार दिया है और पगड़ी में हैं। पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल कार से नंगल अंबिया गांव पहुंचा। जहां पहले उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी को बंधक बनाकर हुलिया बदला। गुरुद्वारे से अमृतपाल ब्रेजा कार में सवार हुआ। थोड़ी दूर जाने पर कार छोड़ दी और बाइक पर फरार हो गया।

अब तक 154 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने शाहकोट में मनप्रीत मन्ना के घर से वो कार बरामद की है। बताया जा रहा है कि, मन्ना अमृतपाल का मीडिया एडवाइजर है। उसके अलावा गुरदीप दीपा, हरप्रीत हैप्पी और गुरभेज भेज्जा की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। पुलिस ने ब्रेजा कार से कुछ तलवारें, 315 बोर की दो राइफल और एक वॉकी-टॉकी बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक, इस मामले में अब तक कुल 154 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।

अवैध हथियार रखने के आरोप में FIR दर्ज

अमृतसर (देहात) के एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि, अमृतपाल सिंह और उसके कुछ साथियों के खिलाफ अवैध हथियार रखने के मामले में शस्त्र अधिनियम के तहत एक नई एफआईआर दर्ज की है। इसमें अमृतपाल मुख्य आरोपी है। इस ताजा प्राथमिकी में वह 7 भी आरोपी हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- अमृतपाल सिंह की तलाश जारी : चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात; अब तक 112 गिरफ्तारियां

रिमांड पर लेना चाह रही पुलिस

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को जालंधर के मेहतपुर के पास अमृतपाल के 7 समर्थकों को गिरफ्तार किया था। ये सभी अमृतपाल के काफिले का हिस्सा थे। इनके पास से 12 बोर की 6 अवैध बंदूक और 193 कारतूस जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजयपाल, गुरवीर सिंह, बलजिंदर सिंह, हरमिंदर सिंह, गुरलाल सिंह, सुवरीत सिंह और अमनदीप सिंह के रूप में हुई है। पुलिस इन आरोपियों को अदालत के सामने पेश करेगी। एसएसपी का कहना है कि हम अदालत से इनकर रिमांड मांगेंगे।

रविवार को पुलिस को ये हथियार भी मिले।

ये भी पढ़ें- Amritpal Singh Update : अवैध हथियार रखने के आरोप में अमृतपाल सिंह, सहयोगियों के खिलाफ नई एफआईआर

अपनी फोर्स बना रहा था अमृतपाल

पुलिस के मुताबिक, अमृतपाल आनंदपुर खालसा फोर्स नाम से अपनी फोर्स बना रहा था। अमृतपाल के घर से मिलीं जैकेट्स पर AKF का मार्क है। इसके अलावा उसके घर और साथियों से बरामद हथियारों पर भी AKF लिखा मिला है। जल्लूपुर खेड़ा गांव स्थित घर के गेट और दीवार पर भी AKF लिखा हुआ था।

घर से मिलीं AKF लिखी जैकेट्स।

ये भी पढ़ें- खालिस्तान समर्थक अमृतपाल भगोड़ा घोषित: पंजाब पुलिस का राज्य स्तरीय तलाशी अभियान शुरू, फाइनेंसर-गनर गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button