भोपालमध्य प्रदेश

VIDEO : जया और अभिषेक बच्चन पहुंचे भोपाल : कालीबाड़ी में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की, बंगाली महिलाओं ने खेला सिंदूर

भोपाल। राजधानी में बंगाली समाज का दुर्गा उत्सव कार्यक्रम चल रहा है। टीटी नगर कालीबाड़ी में बंगाली समाज ने दशहरे के अवसर पर सिंदूरी खेला का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल होने मुंबई से फिल्म अभिनेत्री जय बच्चन अपने बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ भोपाल पहुंचीं। उन्होंने यहां देवी मां को सिंदूर लगाया और पूजन किया। जय बच्चन ने बंगाली समाज की महिलाओं के साथ सिंदूर भी खेला।

फैन्स पर भड़कीं जया बच्चन

इसी दौरान जया बच्‍चन एक वीडियो कैमरामैन पर भड़क उठीं। कैमरामैन जैसे ही अपने कैमरे के साथ लगी हैलोजन लाइट की रोशनी उनके चेहरे की ओर की, तो जया भड़क उठीं। उन्‍होंने गुस्‍से में कहा, ये क्‍या हरकत है, क्‍या आपको शर्म नहीं आती? गुस्‍से में जया बच्‍चन को यह तक कहते सुना गया कि ‘क्‍या मैं अपने मायके नहीं आऊं!’ इसके कुछ देर बाद वे वहां से रवाना हो गईं।

कालीबाड़ी में लगी लोगों की भीड़

जया-अभिषेक करीब 5 मिनट यहां रहे और फिर यहां से अपने घर के लिए रवाना हो गए। जया व अभिषेक बच्चन को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। मंगलवार को अमिताभ बच्चन की नातिन और श्‍वेता की पुत्री नव्या नवेली नंदा ने भी अपनी परनानी इंदिरा भादुड़ी के साथ पहुंचकर टीटी नगर कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना की थी। जया बच्‍चन की मां इंदिरा भादुड़ी श्‍यामला हिल्‍स इलाके में रहती हैं। सूत्रों के मुताबिक जया, अभिषेक और नव्‍या यहां पारिवारिक कार्यक्रम के सिलसिले में भोपाल आए हैं। नव्‍या बुधवार को भी काली बाड़ी में दुर्गा पूजा करने पहुंचीं।

महिलाओं ने सिंदूर से खेली होली

दशहरे के पर्व पर सभी बंगाली समाज की महिलाओं ने सिंदूर से होली खेली। देवी जी को सिंदूर लगाते हुए ढोल नगाड़ों के साथ में आयोजन किया गया। सिंदूरी खेला शुरू होते ही आधे घंटे में बारिश से पंडाल भीग गया। बारिश के बीच महिलाओं ने ढोल की थाप पर नृत्य किया।

108 कमल पुष्प एवं दीपों से की पूजा

बता दें कि बीते 5 दिनों से टीटी नगर कालीबाड़ी में धार्मिक आयोजन चल रहे हैं। राजधानी के न्यू मार्केट, पिपलानी सहित अन्य कालीबाडियों में बंगाली दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा। इसमें बंगाली समाज के लिए सोमवार का दिन विशेष रहा। नवरात्रि की महाअष्टमी पर कालीबाड़ियों में विशेष संधि पूजा हुई। इसके साथ ही 108 कमल पुष्प एवं दीपों से देवी मां की पूजा की गई।

बंगाली समाज की दुगार्पूजा का समापन बुधवार दर्पण विसर्जन पूजा, सिंदूर खेला के बाद चल समारोह के साथ जल विसर्जन के रूप में होगा। मां दुर्गा को उनके परिवार के साथ मायके से अपने ससुराल के लिए विदा किया जाएगा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button