अन्यमनोरंजन

Bigg Boss 15: शो में सबसे ज्यादा फीस ले रहे जय भानुशाली, जानिए अन्य कंटेस्टेंट्स की हर हफ्ते की कमाई

मुंबई। बिग बॉस 15 का नया सीजन शुरू हुए अभी कुछ ही दिन ही हुए हैं और घर में घमासान शुरू हो चुका है। शो में सभी 16 कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे से भिड़ रहे हैं। जंगल-थीम वाले घर के ट्विस्ट और टास्क पहले से ही दर्शकों को पावर-पैक ड्रामा दे रहे हैं। इस सीजन की खास बात है कि शो में इस बार कई बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है। इनमें जय भानुशाली से लेकर करण कुद्रा और शमिता शेट्टी का नाम शामिल है। जैसा की हम सब जानते हैं कि इस शो में आने के बाद कंटेस्टेंट्स को शोहरत के साथ साथ दौलत भी मिलती है। तो चलिए जानते हैं किस कंटेंस्टेंट की फीस इस सीजन में सबसे ज्यादा है।

जय भानुशाली

जय भानुशाली

टीवी एक्टर और होस्ट जय भानुशाली को इस सीजन का सबसे महंगा कंटेस्टेंट बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह हर सप्ताह 11 लाख रुपए ले रहे हैं। मतलब उनकी रोजाना की फीस करीब 1.65 लाख रुपए हैं। वह बिग बॉस 15 के हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट हैं।

तेजस्वी प्रकाश

तेजस्वी प्रकाश

बिग बॉस 15 की सबसे चुलबुली कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश को जय भानुशाली के बाद सबसे ज्यादा रकम मिल रही है। उन्हें हर हफ्ते के 10 लाख रुपए मिल रहे हैं, यानी रोजाना वह लगभग 1.50 लाख रुपए फीस ले रही हैं।

करण कुंद्रा

करण कुंद्रा

एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा को रिपॉर्ट्स के मुताबिक हर हफ्ते 8 लाख रुपए मिल रहे हैं यानि रोजाना के लगभग 1.20 लाख रुपए।

शमिता शेट्टी

शमिता शेट्टी

बिग बॉस ओटीटी का सफर पूरा कर चुकी शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 का भी हिस्सा हैं। उन्हें हर हफ्ते 5 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है यानि रोजाना उन्हें 70 हजार रुपए मिल रहे हैं।

अफसाना खान

अफसाना खान

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफसाना खान को शो के लिए हर हफ्ते 10 लाख रुपए मिलते हैं, जो तेजस्वी प्रकाश के बराबर है। उन्हें रोजाना 1.50 लाख रुपए मिल रहे हैं।

अकासा सिंह

अकासा सिंह

अकासा सिंह को भी शमिता शेट्टी की तरह ही हर हफ्ते 5 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। यानी रोजाना उन्हें 70 हजार रुपए मिल रहे हैं।

डोनल बिष्ट

डोनल बिष्ट

एक्ट्रेस डोनल बिष्ट को बिग बॉस में हर हफ्ते के 4 लाख रुपए मिल रहे हैं। मतलब उन्हें रोजाना के करीब 50 हजार रुपए मिलते हैं।

विधि पांड्या

विधि पांड्या

विधि पांड्या को हर हफ्ते के 4 लाख रुपए का भुगतान किया जाता है, जिसका अर्थ है कि उन्हें प्रति दिन 50 हजार रुपए मिलते हैं।

उमर रियाज

उमर रियाज

आसिम रियाज के भाई उमर रियाज को हर हफ्ते 3 लाख रुपए मिल रहे है, यानी लगभग 40 हजार रुपए प्रति दिन।

प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल

बिग बॉस ओटीटी के पूर्व कंटेस्टेंट प्रतीक सहजपाल को हर हफ्ते के 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, यानी प्रति दिन 30 हजार रुपए।

ईशान सहगल

ईशान सहगल

ईशान सहगल को भी हर हफ्ते 2 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है। यानी प्रति दिन 30 हजार रुपए।

निशांत भट्ट

निशांत भट्ट

बिग बॉस ओटीटी के फर्स्ट रनर-अप निशांत भट्ट को भी 2 लाख रुपये का हिए जा रहे है, यानी प्रति दिन 30 हजार रुपये।

मीशा अय्यर

मीशा अय्यर

मीशा अय्यर को हर हफ्ते के 2 लाख रुपए मिल रहे हैं, जिसका मतलब प्रति दिन लगभग 30 हजार रुपए।

विशाल कोटियन

विशाल कोटियन

विशाल कोटियन को हर हफ्ते 2 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है। जिसका मतलब प्रति दिन लगभग 30 हजार रुपए।

साहिल श्रॉफ

साहिल श्रॉफ

साहिल श्रॉफ को हर हफ्ते 1.5 लाख रुपए मिल रहे हैं, जिसका अर्थ है कि प्रति दिन 20 हजार रुपए।

सिम्बा नागपाल

सिम्बा नागपाल

सिम्बा नागपाल सबसे कम वेतन पाने वाले प्रतियोगी हैं और उन्हें प्रति सप्ताह 1 लाख रुपए दिए जा रहे हैं, जिसका अर्थ है प्रति दिन 15 हजार रुपए।

संबंधित खबरें...

Back to top button