
अपने फोटोशूट से अपने फैंस के दिल में हलचल मचा देना एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को अच्छी तरह आता है। मृणाल जल्द ही लस्ट स्टोरिज-2 में नजर आने वाली हैं। इस बीच प्रिंटेड सी-थ्रू टॉप- स्कर्ट में मृणाल ने अपनी कुछ ग्लैमरस तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं। इस ब्ल्यू कलर आउटफिट में रेट्रो लुक के साथ वह कमाल लग रही हैं। एक तस्वीर में मृणाल ठाकुर हाथों में कैमरा भी लिए हुए है। इसे उन्होंने कैप्शन दिया है- कैमरा क्रम्ब्स।