ताजा खबरराष्ट्रीय

Jaunpur Accident : जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, 6 की मौके पर मौत; दो घायल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के कासगंज में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने के बाद अब जौनपुर में एक ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रविवार देर रात बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। हादसे में ट्रैक्टर सवार 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर पर 12 लोग सवार थे। हादसा जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास हुआ। मरने वाले 5 मजदूर अलिशापुर गांव और आसपास के गांव के बताए जा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक, हादसा रविवार देर रात समाधगंज बाजार के NH 31 पर हुआ। सभी मजदूर मकान की ढलाई करके लौट रहे थे। ट्रैक्टर के पीछे ढलाई मशीन लगी थी। ट्रैक्टर और ढलाई मशीन पर 12 लोग थे। ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा, बस ने उसे टक्कर मार दी। रोडवेज बस प्रयागराज से जौनपुर की तरफ आ रही थी। हादसे में मरने वाले सभी अलिशापुर और आसपास के गांव के थे।

कासगंज में ट्रैक्टर हादसे में 24 लोगों की मौत

ट्रैक्टर ट्रॉली के दुर्घटनाग्रस्त होने की एक घटना हाल ही में यूपी के कासगंज में सामने आई थी। हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी। सभी लोग एटा जिले के नगला कसा गांव से गंगा स्नान के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान 24 फरवरी की सुबह कासगंज जिले के पटियाली इलाके में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर तालाब में गिर गई। जिससे 7 बच्चों सहित 24 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 10 लोग एक ही परिवार के थे, जो अपने डेढ़ साल के बच्चे के मुंडन संस्कार और गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

ये भी पढ़ें- कासगंज में ‘काल’ बनकर आया शनिवार का दिन… ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 54 डूबे; 24 की मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल

संबंधित खबरें...

Back to top button