ताजा खबरराष्ट्रीय

कासगंज में ‘काल’ बनकर आया शनिवार का दिन… ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलटी, 54 डूबे; 24 की मौत, मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल

कासगंज। उत्तर प्रदेश के कासगंज में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी और पलट गई। जिसमें ज्यादातर श्रद्धालु दब गए। इस हादसे में 54 श्रद्धालुओं के डूबने की खबर सामने आई है। अब तक 24 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी श्रद्धालु कादरगंज घाट पर गंगा स्नान करके लौट रहे थे। मौके पर बुलडोजर से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है।

कासगंज के CMO ने की पुष्टि

कासगंज के CMO राजीव अग्रवाल ने बताया, हादसे में 24 लोगों की मौत हुई है। 8 लोग घायल हैं। इनमें से 4 लोगों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। ये लोग स्नान के लिए एटा से चले थे। इससे पहले 22 लोगों की मौत की सूचना मिली थी। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामने जो भी दिखा, उसको खींचकर बाहर निकाला जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग पानी से बाहर आ जाए। घटना स्थल पर डीएम, एसपी समेत पुलिस के आला अधिकारी मौजूद हैं।

मृतकों की हुई पहचान

हादसे में मरने वालों की पहचान कसा गांव की शकुंतला पत्नी वीरपाल, शिवानी पत्नी राजेश, गायत्री पत्नी रजनेश, उमा देवी पत्नी शिवम, रामबेटी पत्नी खुन्नूलाल, रामलता पत्नी रनवीर, सपना पत्नी गौरव, जविता पत्नी संदीप, कुलदीप पुत्र मुकेश, कार्तिक पुत्र राजेश, अंशुली पुत्री राजेश, देवांशु पुत्र भूरे और अवनेश पुत्र राजेंद्र शामिल हैं। इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे सभी

आईजी शलभ माथुर ने मीडिया को फोन पर बताया कि वह मंडलायुक्त के साथ मौके पर जा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार श्रद्धालु एटा के जैथरा से कासगंज में माघी पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने जा रहे थे, तभी पटियाली-दरियावगंज मार्ग पर ओवरटेक करने के चक्कर में संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली सात-आठ फीट गहरे दलदली तालाब में पलट गई, जिससे सात बच्‍चे और आठ महिलाओं समेत 15 लोगों की मौत हो गई। लगभग 15 से 20 घायल लोगों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है।

CM योगी ने आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है।

सीएम ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्‍स’ पर अपने शोक संदेश में कहा- ”जनपद कासगंज में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों के समुचित निःशुल्क उपचार के निर्देश दिए गये हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

हादसे से जुड़ी तस्वीरें….

संबंधित खबरें...

Back to top button