राष्ट्रीय

PM मोदी से मिले जापान के प्रधानमंत्री, भारत में 42 अरब डॉलर निवेश की घोषणा संभव

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को भारत पहुंचे हैं। केंद्रीय मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने उनकी आगवानी की। उसके बाद हैदराबाद हाउस में पीएम फुमियो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। गौरतलब है कि जापान के पीएम की भारत यात्रा को दोनों देशों के आपसी संबंधों को और मजबूत बनाने के एक अवसर के तौर पर देखा जा रहा है।

जापानी PM भारत में कर सकते हैं निवेश

जापान के पीएम फुमियो किशिदा 19 और 20 मार्च को नई दिल्ली में रहेंगे। इस दौरान पीएम किशिदा भारत के लिए 5,000 अरब येन (42 अरब अमेरिकी डॉलर) के निवेश की योजना की घोषणा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें – UP MLC Election : BJP ने 30 प्रत्याशियों की सूची जारी की, जानिए किसे कहां से मिला टिकट

आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों पर हुई चर्चा

जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम फुमियो किशिदा ने नई दिल्ली में महत्वपूर्ण बातचीत की। दोनों नेताओं ने दोनों देशों के बीच आर्थिक और सांस्कृतिक संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा की।

14वें भारत-जापान शिखर सम्मेलन का आयोजन

दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम फुमियो किशिदा 14वें वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल हुए। भारतीय विदेश मंत्रालय के ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि भारत-जापान साझेदारी को आगे बढ़ाने की दिशा में एक और कदम – शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए साझेदारी है।

ये भी पढ़ें – भगवंत मान की पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला, पंजाब में 25 हजार सरकारी नौकरियों को मंजूरी

संबंधित खबरें...

Back to top button