
टोक्यो। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर शनिवार सुबह जानलेवा हमला हुआ। पीएम फुमियो जब भाषण दे रहे थे, उसी समय उनकी रैली में स्मोक बम से धमाका किया गया। जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, जब तक यह बम फटता पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जापान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, किशिदा के पास एक पाइप जैसी वस्तु फेंकी गई थी। पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
वाकायामा शहर में हुआ हमला
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PM किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वे सत्ताधारी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक उम्मीदवार के समर्थन में स्पीच देने वाले थे। इस महीने के अंत में वहां उप-चुनाव होने वाले हैं। वहीं स्पीच के दौरान हमलावर ने स्मोक बम फेंक दिया।

वीडियोज और फोटोज हो रहे वायरल
घटना के कुछ वीडियोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में लोग इधर-उधर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच देखा जा सकता है कि सुरक्षाकर्मी संदिग्ध हमलावर को पकड़ रहे हैं। वो भागने की कोशिश करता है, लेकिन सुरक्षाकर्मी उसे जमीन पर गिरा देते हैं और उसे पकड़ लेते हैं।
#जापान PM #फुमियो_किशिदा की रैली में ब्लास्ट, स्पीच के दौरान स्मोक बम से किया गया हमला। सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध को जमीन पर गिराकर पकड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल।#Japan #FumioKishida #PeoplesUpdate #Blast
(Video Source : Social Media) pic.twitter.com/ND7H2oCB4z— Peoples Samachar (@psamachar1) April 15, 2023
किशिदा साल 2021 में बने थे पीएम
साल 2021 में फुमियो किशिदा जापान के प्रधानमंत्री बने थे। इसके साथ ही वो लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) के अध्यक्ष हैं। उन्होंने साल 2012 से 2017 तक विदेश मंत्री के रूप में काम किया। 2017 में जापान के कार्यवाहक रक्षा मंत्री के रूप में कार्यरत थे। 2017 से 2020 तक उन्होंने एलडीपी नीति अनुसंधान परिषद की अध्यक्षता भी की थी।

शिंजो आबे की रैली में ही हुई थी हत्या
जापान में इससे पहले 8 जुलाई 2022 को पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (67) की रैली में स्पीच के दौरान गोली मारकर हत्या की गई थी। शिंजो आबे पर भी भाषण के दौरान नारा शहर में हमला किया गया था। 42 साल के हमलावर ने पीछे से फायरिंग की थी। दो गोलियां लगने के बाद उन्हें नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान आबे को दिल का दौरा भी पड़ा और उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें- Shinzo Abe Dies : नहीं रहे जापान के पूर्व PM शिंजो आबे, भरी सभा में भाषण के दौरान मारी थी गोली