
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। इनकी पहचान रईस अहमद भट और बिजबेहरा के हिलाल आह राह के रूप में हुई है। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
श्रीनगर के रैनावाड़ी इलाके में हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर शहर के रैनावाड़ी इलाके में पुराने शहर की घेराबंदी और तलाशी अभियान के बाद आधी रात के करीब आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। कश्मीर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने कहा कि मारे गए दोनों आतंकी स्थानीय थे।

समाचार पोर्टल चलाता था रईस अहमद भट
आतंकी रईस अहमद भट एक पूर्व पत्रकार था, वह अनंतनाग में एक ऑनलाइन समाचार पोर्टल ‘वैली न्यूज सर्विस’ चलाता था। उसके पास से प्रेस कार्ड मिला है। जानकारी के मुताबिक भट पिछले साल अगस्त में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी संगठन में शामिल हुआ था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस की आतंकवादियों की सूची में भट ‘सी’ कैटेगरी में शामिल किया गया था। उसके खिलाफ पहले से आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से 2 एफआईआर रजिस्टर्ड थीं।
‘सी’ कैटेगरी का आतंकवादी था हिलाल
मुठभेड़ में मारे गए दूसरे आतंकवादी की पहचान बिजबेहरा निवासी हिलाल अहमद रहम के रूप में हुई है। हिलाल भी ‘सी’ कैटेगरी का आतंकवादी था।
कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका
आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि दोनों आतंकी सिविलियन्स की हत्या समेत कई अपराधों में शामिल थे। सुरक्षाबलों को अभी और भी आतंकियों के छिपे होने का शक है। सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
ये भी पढ़ें- बेलगाम हो रहे तेल के दाम : आज फिर Petrol-Diesel पर 80-80 पैसे बढ़े, जानें लेटेस्ट रेट