ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : पुंछ में गश्त पर निकले नायब सूबेदार समेत दो जवान नदी में बहे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पुंछ। जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में शनिवार को एक उफनाती नदी में भारतीय सेना के दो जवान बह गए। दुर्गम इलाके में एरिया डोमिनेशन गश्त के दौरान एक नदी पार करते समय वे बह गए। जम्मू में रक्षा विभाग के पीआरओ के मुताबिक, इलाके में रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है। दो जवानों में से एक की पहचान नायब सूबेदार कुलदीप सिंह के तौर पर हुई है।

नदी पार करते समय बहे

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों सैनिक सुरनकोट इलाके के पोशाना में डोगरा नाला पार कर रहे थे, तभी भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में वे बह गए। सेना, पुलिस और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीमें जवानों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान चला रही हैं। पुलिस ने जिले के विभिन्न हिस्सों के लोगों को उन सभी नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है जो गुरुवार रात से लगातार बारिश के बाद उफान पर हैं। करीब छह किलोमीटर दूर सुरन नदी से जेसीओ का शव बरामद हुआ। सिपाही तेलू राम की तलाश जारी है।

जम्मू-कश्मीर में नदी-नाले उफान पर

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं। खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा शनिवार को लगातार दूसरे दिन रोकनी पड़ी थी। रामबन जिले में 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुआ, सुरंग बहने के चलते जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद हो गया था।

ये भी पढ़ें- VIDEO : हिमाचल में भारी बारिश से मचा कोहराम, कई जगह भूस्खलन; 7 जिलों में रेड अलर्ट, 5 जिलों में बाढ़ की चेतावनी

संबंधित खबरें...

Back to top button