इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : क्राइम ब्रांच ने फर्जी एडवाइजरी फर्म संचालक को किया गुजरात से गिरफ्तार, अपनी मौत की झूठी कहानी बताकर कर्ज से पाना चाहता था छुटकारा

एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का है आरोप

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक फर्जी एडवाइजरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी दूसरे राज्य में बैठकर अपने आपको भोपाल से इस एडवाइजरी का संचालक बताता था। आरोपी द्वारा फरियादियों को चार गुना रुपए का रिटर्न देने के नाम पर धोखाधडी की गई थी। गुजरात से यह फर्जी कंपनी संचालित की जा रही थी। अब तक आरोपी से पंजाब/इंदौर सहित अन्य प्रदेश के व्यक्तियों से एक करोड़ की धोखाधड़ी की बात सामने आई है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान ऐसे कई अन्य मामलों का भी खुलासा हो सकता है।

क्या है मामला ?

डीसीपी निमिष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी अश्विन परमार निवासी गुजरात एक वेद केपिटल एंड सुर केपिटल नामक कंपनी को संचालित कर रहा था। आरोपी ने देश के कई जिलों में इस फर्जी एडवाइजरी फर्म के तार बिछा रखे थे। आरोपी अश्विन सभी ग्राहकों को अपनी कंपनी में निवेश कर उन्हें 4 गुना रिटर्न देने का लालच देता था। इस लुभावनी स्कीम में फंसकर कई ग्राहकों ने कंपनी में अपने हजारों रुपए निवेश किए थे।

ग्राहकों के खातों में 11 रुपए डाले और कहा…

आरोपी अश्विन इतना शातिर था कि वो पहले ग्राहकों को रुपयों का लालच देता था और जब ग्राहक कंपनी में संपर्क करने की कोशिश करते तो उनके खाते में 11 रुपए डालकर उन्हें कह देता था, कि मैं इसके बाद आपके खाते में कुछ भी राशि वापस नहीं दे पाऊंगा। इसके बाद आरोपी ने अपनी कंपनी के सभी फोन बंद कर दिए।

मौत की झूठी कहानी रची

आरोपी द्वारा गुजरात के कई जिलों में ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया था। जब रुपए मांगने लोग उसके घर आने लगे, तो उसने अपनी ही मौत की झूठी कहानी भी बनाई। एक नदी किनारे आरोपी ने कपड़े, चप्पल उतारकर रख दी और वहां से चला गया। इससे कई लोगों को लगा कि वो नदी में बह गया और उसकी मौत हो गई। यह सब उसने इसलिए किया, जिससे कोई भी व्यक्ति उससे रुपए मांगने न आए और मरा हुआ समझकर उसका कर्ज खत्म हो जाए। फिलहाल ये शातिर आरोपी गुजरात के मेहसाना में एक किराए के मकान में रह रहा था और इंटरनेट पर अपनी फर्जी कंपनी का पता भोपाल का दिखाता था। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

देखें VIDEO- https://twitter.com/psamachar1/status/1718951847606776119

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्रवाई : जीरा एक्सपोर्ट करने के नाम पर 1 करोड़ की धोखाधड़ी, 15 बैंक खातों मे डलवाई रकम; गुजरात की महिला गिरफ्तार, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button