
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में 24 जनवरी 2023 को मेयर पद का चुनाव होगा। उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार ने सोमवार को इसकी मंजूरी दी है। इससे पहले 6 जनवरी को नगर निगम की बैठक में हुए हंगामे के चलते चुनाव नहीं हो सका था। LG ने अपने आदेश में सदन की बैठक, सदस्यों के अलावा मेयर और डिप्टी मेयर के साथ स्टेंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों के शपथ ग्रहण को भी मंजूरी दी है।
Delhi Lt Governor VK Saxena approves the convening of the meeting of the Municipal Corporation of Delhi (MCD) on 24th January for the oath of affirmation, the election of Mayor, Deputy Mayor and six members to the Standing Committee.
— ANI (@ANI) January 16, 2023
दिल्ली LG और CM के बीच खींचतान
उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार और सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच लंबे समय से खींचतान चल रही है। खींचतान के बीच सोमवार को दिल्ली में नगर निगम (MCD) की बैठक को बुलाने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने 24 जनवरी को मंजूरी दे दी है।
मेयर पद के उम्मीदवार
- रेखा गुप्ता (बीजेपी)
- शैली ओबेरॉय (AAP)
डिप्टी मेयर के उम्मीदवार
- कमल बागड़ी (बीजेपी)
- आले मोहम्मद इकबाल (AAP)
स्टैंडिंग कमेटी (6 सीटों पर सात उम्मीदवार)
- कमलजीत शेहरावत, गजेन्द्र दराल और पंकज लूथरा (बीजेपी)
- आमिल मलिक, रमिंदर कौर, मोहिनी जीनवाल और सारिका चौधरी (AAP)
ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: आज नहीं हो सका दिल्ली मेयर का चुनाव, AAP-BJP पार्षदों में हुई धक्का-मुक्की… चलीं कुर्सियां
AAP ने जीती हैं दिल्ली की 134 सीटें
दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे 7 दिसंबर को सामने आए थे। अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP)ने दिल्ली नगर निगम (MCD) की 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल की थी। इससे पहले भाजपा लगातार 15 साल तक एमसीडी की सत्ता में थी। आम आदमी पार्टी की जीत से भाजपा के 15 साल के शासन पर विराम लग गया है।