इंदौरमध्य प्रदेश

VIDEO : उज्जैन में शराब दुकान का विरोध जारी, मैदान में उतरे कांग्रेसी; मंत्री यादव ने कहा- नहीं खुलेगी दुकान

उज्जैन। शहर के महामृत्युंजय द्वार के समीप खुल रही नई शराब दुकान के मामले में गुरुवार को नेताओं की इंट्री हो गई। सुबह शहर कांग्रेस ने विरोध में प्रदर्शन किया। वही मंत्री डॉ. मोहन यादव भी रहवासियों के बीच पहुंचे और शराब दुकान नहीं खुलने का आश्वासन दिया।

कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

इंदौर रोड स्थित महामृत्युंजय द्वार के समीप नई शराब की दुकान खोल रही है, जिसका क्षेत्रीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। नाराज लोगों ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर दुकान का काम बंद करा दिया था। इधर, इस मामले में गुरुवार को कांग्रेस की भी एंट्री हो गई। कांग्रेसियों ने सुबह मौके पर पहुंचकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया के नेतृत्व में प्रदर्शन करते शराब दुकान खोले जाने का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस यहां किसी भी हालत में नई शराब की दुकान नहीं खुलने देगी।

मंत्री ने लोगों को दिया आश्वासन

इसी बीच क्षेत्रीय रहवासियों के आग्रह पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव उनके बीच पहुंचे। जिनको कांग्रेस द्वारा ज्ञापन दिया गया। वही डॉ. यादव ने क्षेत्रिय लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि यहां नहीं शराब की दुकान नहीं खुलने दी जाएगी। इस संबंध में मेरे द्वारा कलेक्टर को जरूरी निर्देश दिए जाएंगे। इधर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदोरिया ने बताया कि जिस जमीन पर शराब दुकान खोली जा रही है वह भाजपा नेता की है।

(इनपुट – संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन में शराब दुकान का विरोध, महिलाओं ने शटर पर फेंके पत्थर, चलाएं हथौड़े; देखें VIDEO

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button