ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर में 2 एनकाउंटर में 5 जवान शहीद : अनंतनाग में कर्नल, मेजर और DSP शहीद; एक जवान लापता, सेना ने लश्कर के 2 दहशतगर्दों को घेरा

अनंतनाग/राजौरी। जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिनों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए 2 एनकाउंटर में 3 अफसर और 2 जवान शहीद हो गए। वहीं एक जवान लापता बताया जा रहा है। इस दौरान दो आतंकियों को ढेर किया गया। अनंतनाग में मुठभेड़ के दौरान सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष ढोंचक और कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए। वहीं राजौरी में सेना ने 2 आतंकियों को मार गिराया और राइफलमैन रवि कुमार शहीद हुए।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

जम्म-कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार (13 सितंबर) को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनंतनाग में एक जवान के शहीद होने की भी खबह है। वहीं एक जवान लापता बताया जा रहा है।

पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने अनंतनाग के कोकरनाग के हलूरा गंडूल इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी। सुरक्षाबल के अधिकारी उस स्थान पर चढ़ गए, जहां 2-3 आतंकवादियों के छिपने की सूचना मिली थी। जिसके बाद वहां पहले से छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। इस दौरान सेना के एक अधिकारी और एक पुलिस अधिकारी को गोली लग गई। एनकाउंटर में घायल अफसरों को हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया। हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तानी बताए जा रहे हैं।

रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली हमले की जिम्मेदारी

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिबंधित संगठन रेजिस्टेंट फ्रंट ने ली है। अधिकारियों का मानना है कि ये वही आतंकी हैं, जिनसे 4 अगस्त को कुलगाम के जंगल में मुठभेड़ के दौरान 3 जवान शहीद हो गए थे। दोनों आतंकियों को सेना ने घेर लिया है। इनमें से एक नागम कोकरनाग का रहने वाला उजैर खान है, जो पिछले साल जुलाई में लश्कर से जुड़ा था।

राजौरी एनकाउंटर में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

राजौरी में भी मंगलवार 12 सितंबर को एनकाउंटर के दौरान एक जवान शहीद हो गया। इस दौरान दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। सर्चिंग के दौरान एक आर्मी डॉग केंट की भी मौत हो गई। राजौरी में एनकाउंटर खत्म हो गया है। मौके से दो AK-47, 7 मैग्जीन, 2 बुलेट प्रूफ जैकेट और करीब तीन दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान में बनी दवाएं भी मिली हैं।

ये भी पढे़ं- जम्मू-कश्मीर में 2 एनकाउंटर : राजौरी में 2 आतंकी ढेर… 2 जवान शहीद, आर्मी डॉग केंट की भी मौत; अनंतनाग में भी मुठभेड़ जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button