क्रिकेटखेल

IPL 2022 : चेन्नई को पहली और पंजाब को दूसरी जीत की तलाश, दोनों टीमों में से किसका पलड़ा है भारी?

IPL 2022 के 15वें सीजन में 11वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। रवींद्र जडेजा की अगुआई वाली चेन्नई को अभी भी पहली जीत की तलाश है तो वहीं मयंक अग्रवाल के नेतृत्व में पंजाब पिछले मैच की हार के गम को भुलाकर वापसी करना चाहेगी।

दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL में CSK और PBKS के बीच 26 खेले गए हैं। इसमें 16 बार चेन्नई तो वहीं, 10 बार पंजाब ने बाजी मारी। पंजाब के खिलाफ चेन्नई ने एक पारी में सबसे ज्यादा 240 तो वहीं सबसे कम 107 का स्कोर बनाया है। पंजाब का CSK के खिलाफ सर्वाधिक स्कोर 231 और लोएस्ट स्कोर 92 है। लिहाजा, हेड-टू-हेड आकड़ों (CSK vs PBKS) में चेन्नई सुपर किंग का पलड़ा भारी है।

संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपरकिंग्स
ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोइन अली, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), शिवम दूबे, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, मुकेश चौधरी, तुषार देशपांडे

पंजाब किंग्स
मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टन, भानुका राजपक्षे (विकेटकीपर), शाहरुख खान, ओडियन स्मिथ, राज बावा, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर

कब और कहां खेला जाएगा ये मुकाबला ?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला 3 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- KKR vs PBKS IPL : कोलकाता ने 6 विकेट से पंजाब को हराया, रसेल ने खेली 70 रनों की तूफानी पारी

कितने बजे शुरू होगा मैच ?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम सात बजे होगा।

ये भी पढ़ें- LSG vs CSK IPL : लखनऊ ने दर्ज की पहली जीत, चेन्नई को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त

कहां होगा इसका लाइव प्रसारण ?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच ये जबरदस्त मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। मैच Star Sports 1, Star Sports 1 HD, Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 HD Hindi, Star Sports Select 1, Star Sports Select 1 HD पर देखा जाएगा। इसके साथ ही स्टार नेटवर्क बांगला, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में भी इसे टेलीकास्ट करेगा।

ये भी पढ़ें- RCB vs PBKS IPL : पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकेट से हराया, ओडियन स्मिथ की तूफानी पारी से जीती टीम

कहां होगी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग ?

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले इस मुकाबले को डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर भी ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button