जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में टला बड़ा हादसा: अनियंत्रित ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 मकानों और बाउंड्रीवॉल को तोड़ा, ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर

तेज रफ्तार ट्रक ने जबलपुर जा रही कार को पीछे से टक्कर मारते हुए रोड किनारे बने मकान का छज्जा, टेंट गोदाम को तोड़ते हुए एक बाउंड्रीवॉल से टकरा कर रुका। ये हादसा जबलपुर के बरेला में हुआ। गनीमत ये रही कि इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग गया।

ये भी पढ़ें : मध्‍य प्रदेश महिला कांग्रेस की कमान संभालेंगी विभा पटेल, नियुक्ति का आदेश जारी

तेज रफ्तार ट्रक ने कार को मारी पीछे से टक्कर

बरेला पुलिस के मुताबिक, शारदा नगर रिछाई निवासी पुष्पराज झारिया ने मंगलवार की देर रात हादसे की सूचना दी थी। शारदा नगर रिछाई पर ही उसकी रेडियम वर्क की दुकान और घर है। मंगलवार की रात वह घर में था। इसी बीच मंडला की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक एमपी 16 एच 2091 के ड्राइवर ने कार एमपी 20 सीके 3820 को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गया।

ये भी पढ़ें: IPS सुधीर कुमार सक्सेना की प्रदेश में वापसी, होंगे एमपी के नए डीजीपी! देखें आदेश

ट्रक ने 3 मकान, गोदाम व बाउंड्रीवॉल को तोड़ा

ट्रक ने रोड किनारे बने टीन शेड और घर का छज्जा तोड़ते हुए पड़ोस के हरिओम टेंट गोदाम में रखे सामान और बाजू में बने बाउंड्रीवाल व गेट को तोड़ते हुए जा फंसा। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। बरेला पुलिस ने ट्रक जब्त करते हुए ड्राइवर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

ये भी पढ़ें: सिंगरौली में अनियंत्रित होकर पलटी बस: 3 दर्जन से ज्यादा यात्री घायल, 4 की हालत गंभीर

संबंधित खबरें...

Back to top button