ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल और हथगोला बरामद; सुरक्षाबलों पर हमले का था प्लान

बारामूला। जम्मू-कश्मीर में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बारामूला जिले में पुलिस ने लश्कर के दो ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से मैगजीन के साथ एक चीनी पिस्तौल और एक हथगोला बरामद किया गया। पुलिस दोनों से पूछताछ कर इनके नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की जानकारी भी निकालने की कोशिश कर रही है।

खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ाए

जानकारी के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर बारामूला से लश्कर के दो ओजीडब्ल्यू को गिरफ्तार किया गया। संदिग्धों को वागुरा पुल की ओर से चलते हुए देखा गया था। सुरक्षाबलों को देखने के बाद दोनों वहां से भागने की कोशिश कर रहे थे। उनकी पहचान बारामूला के शीरी के रहने वाले तौसीफ रमजान भट और मोईन अमीन भट उर्फ मोमिन के रूप में हुई है। मोईन के पास से एक चीनी पिस्तौल और 15 गोलियां बरामद की गईं। वहीं, तौसीफ के पास से एक हथगोला बरामद किया गया।

सुरक्षाबलों पर हमले और टार्गेट किलिंग की साजिश

कश्मीर पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों ने खुलासा किया कि वो लगातार लश्कर-ए-तैयबा के आकाओं के संपर्क में थे और सारी जानकारी पाकिस्तानी आतंकवादीयों को देते थे। वो सुरक्षाबलों पर हमले और टार्गेट किलिंग को अंजाम देने वाले थे।

राजौरी में IED बरामद

जम्‍मू कश्‍मीर के राजौरी में रविवार को सड़क किनारे आईईडी मिला। अधिकारियों ने बताया कि, एक टिफिन बॉक्‍स के अंदर रखा गया आईईडी सुबह जम्मू-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सांगपुर गांव से सेना ने बरामद किया। सुरक्षा को ध्यान रखते हुए व्‍यस्‍त राजमार्ग पर यातायात तुरंत निलंबित कर दिया गया है। वहीं बिना किसी नुकसान के नियंत्रित तंत्र में विस्फोटक पदार्थ को नष्ट कर दिया।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर; कई घंटों से जारी है मुठभेड़

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button