
जम्मू कश्मीर के सांबा जिले में पुलिस को एक संदिग्ध पैकेट मिला है। इस सीलबंद पैकेट को खोलने पर इसमें से नकदी के साथ-साथ हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। पुलिस को आशंका है कि इसे सीमा पार से एक पाकिस्तानी ड्रोन से गिराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पैकेट में क्या था?
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के सांबा के विजयपुर इलाके में छानी मन्हासन के पास खेत में पुलिस को एक संदिग्ध पैकेट मिला। पैकेट खोलने पर उसमें से एक स्टील इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED), दो पिस्टल, 4 मैगजीन, कई बैटरी, एक घड़ी और पांच लाख रुपए नकद मिले।
आतंकियों के नापाक इरादे
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, यह जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद संबंधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए भारतीय पक्ष को हथियारों और नकदी की तस्करी के प्रयास में पाकिस्तान की ओर से गिराए गए एक ड्रोन का मामला है। अधिकारियों के अनुसार, एक ड्रोन की आवाजाही थी जिसे विजयपुर के क्षेत्र में देखा गया था जो सियालकोट-पाकिस्तान सीमा के विपरीत है।