ताजा खबरराष्ट्रीय

बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम का महाराष्ट्र में विरोध, नाना पटोले ने CM शिंदे को लिखा पत्र

मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार का 18 और 19 मार्च को आयोजन होना है, लेकिन इससे पहले ही उसका विरोध शुरू हो गया है। महाराष्ट्र कांग्रेस के चीफ नाना पटोले ने सीएम एकनाथ शिंदे को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र में होने जा रहे धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम को अनुमति नहीं देने की बात कही है।

उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र एक प्रोग्रेसिव राज्य है। अंधविश्वास फैलाने वाले लोगों की इस राज्य में कोई जगह नहीं है। शास्त्री ने महाराष्ट्र के संत तुकाराम का अपमान कर वारकरी समुदाय के लाखों लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। अगर मुंबई में बागेश्वर महाराज का कार्यक्रम होता है तो हम उनका विरोध करेंगे।

मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत

पुणे। मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां अधे गांव के पास एक कार रोड पर खड़े कंटेनर से टकरा गई, जिससे कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी ने बताया की कार मुंबई से पुणे जा रही थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button