
इंदौर। बुधवार दोपहर प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवाय के सामने नशे की हालत में धुत एक ड्राइवर ने कुछ लोगों को टक्कर मार दी गई। व्यक्ति अस्पताल से अपना इलाज कराकर बाहर आ रहे थे। वहीं शराब के नशे में ड्राइवर इतना धुत था कि उसने राह चलते कुछ लोगों को अपनी बस का शिकार बना लिया।
ड्राइवर मौजूद लोगों से इज्जत करते भी नजर आया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को रोककर पकड़ना चाहा, लेकिन ड्राइवर उतरकर फरार हो गया। जिसके बाद एआईसीटीएसएल के अधिकारियों को जानकारी दी गई। अधिकारियों का कहना था कि यदि ड्राइवर नशे की हालत में है तो उस पर जल्द एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।
अस्पताल से निकला था शख्स
मौके पर मौजूद घायल शोभाराम ने बताया कि वह कुछ ही देर पहले एमवाय अस्पताल से इलाज कराकर निकला था, लेकिन नशे में चला रहे सिटी बस गाड़ी क्रमांक एमपी 09 पी ए 0475 द्वारा उसे टक्कर मार दी गई। इसके बाद घायल एमवाय अस्पताल के सामने ही पड़ा रहा, लेकिन ड्राइवर ने उतरकर उसे देखने की जहमत नहीं समझी। वहीं चश्मदीद लोगों ने तुरंत घायल को सड़क से उठाकर एक तरफ किया।
#इंदौर : एमवाय अस्पताल के सामने #शराबी_ड्राइवर ने राहगीरों को मारी टक्कर। गाड़ी छोड़कर फरार हुआ #ड्राइवर। #एआईसीटी_सेल के अधिकारियों का कहना आरोपी ड्राइवर के खिलाफ #एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।#PeoplesUpdate #MPNews #Fir #Accdient @CMMadhyaPradesh… pic.twitter.com/8RYrVffdET
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 12, 2023
अधिकारियों बोले- FIR करवाई जाएगी
ड्राइवर का नाम दिलीप सैनी बताया जा रहा है जो कि शराब के नशे में था। घटना के बाद यातायात के कुछ जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक ड्राइवर दिलीप मौके से फरार हो गया था। वहीं घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जानकारी लगने के बाद एआईसीटीएसएल के अधिकारियों द्वारा दिलीप पर कार्रवाई करने की बात की जा रही है।
(इनपुट-हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें: इंदौर : बुजुर्ग महिला से कंपनी रजिस्टर कराने के नाम पर 25 लाख की धोखाधड़ी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस