ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर सेना के प्लेन से गुरुवार दोपहर भोपाल एयरपोर्ट लाया गया। जहां पर मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री-विधायकों ने कैप्टन को श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद पार्थिव शरीर को सेना के ट्रक से भोपाल स्थित सनसिटी कॉलोनी में उनके घर लाया गया। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी ट्रक के पीछे चले और कुछ दूर जाने के बाद श्रद्धांजलि दी।


घर लाया गया कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को स्टेट हैंगर से उनके निवास सनसिटी कॉलोनी ले जाते समय सीएम शिवराज सिंह चौहान, सहित मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे।
ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के पार्थिव शरीर को स्टेट हैंगर से घर ले जाते समय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहे मौजूद।#CaptainVarunSingh #ShivrajSinghChouhan #BhopalNews pic.twitter.com/bZJAgDNejC
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 16, 2021
सीएम शिवराज रहे मौजूद

मंत्री विश्वास सारंग ने दी श्रद्धांजलि

वायु सेना के अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

भोपाल पहुंचा ग्रुप कैप्टन का पार्थिव शरीर

एयरपोर्ट पर सेना के अधिकारी सहित पुलिस बल मौजूद

परिजन पहुंचे भोपाल

फूलों से सजाया वाहन

एयरपोर्ट पर तैयारी

बेंगलुरु के एयरपोर्ट पर दी गई श्रद्धांजलि

परिवार को 1 करोड़ की सम्मान निधि देगी सरकार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर दु:ख जताया। सीएम ने कहा, श्रद्धेय वरुण सिंह जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। अमर शहीद के चरणों में नमन्!। मां भारती के सपूत, शौर्य के प्रतीक, वीर जवान, श्रद्धेय वरुण सिंह जी के चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा।
श्रद्धेय वरुण सिंह जी की स्मृतियों को अक्षुण्ण रखने के लिए उनकी प्रतिमा की स्थापना और संस्था का नामकरण उनके नाम पर किया जायेगा। परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि और परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी दी जायेगी। अमर शहीद के चरणों में नमन्!
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 16, 2021
बैरागढ़ में होगा अंतिम संस्कार
प्रशासन की तैयारी थी वरुण का अंतिम संस्कार भदभदा विश्राम घाट पर किया जाएगा, लेकिन वरुण के पिता के कहने पर अंतिम संस्कार अब बैरागढ़ में शुक्रवार सुबह 11 बजे होगा। जानकारी के अनुसार, पिता ने कलेक्टर को बताया कि अंतिम यात्रा भदभदा ले जाएंगे तो शहर का ट्रैफिक जाम होगा। वह नहीं चाहते के लोग मेरे बेटे की वजह से परेशान हों।