
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र के गीता भवन अस्पताल में रहने वाली 46 वर्षीय नर्स ने केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त महिला के साथ एक अन्य पुरुष भी घर में मौजूद था। घटना की जानकारी मिलते ही जब परिजन मौके पर पहुंचे तो नर्स को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले जाया गया। जहां पर नर्स की मौत हो गई। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है मामला ?
जांच अधिकारी अंतर सिंह सोलंकी ने बताया कि गीता भवन अस्पताल में काम करने वाली एकता राजपूत ने बुधवार को अज्ञात कारणों के चलते केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली। परिवार ने यह भी बताया कि घटना के समय जब एकता घर में मौजूद थी, उस वक्त मुकेश भी घर पर था। परिवार के बयानों के बाद पुलिस मुकेश से अब आगे की पूछताछ करेगी।
#इंदौर : युवक से परेशान होकर 46 वर्षीय #नर्स ने केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली। #पुलिस मामले की जांच में जुटी।@MPPoliceDeptt @comindore @DGP_MP #Crime #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/SSWlPXxsgZ
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 23, 2023
ठेकेदार और नर्स के बीच पहली भी हो चुका है विवाद
परिजनों द्वारा बताया गया कि मुकेश ठेकेदार का कुछ समय पहले एकता से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। लेकिन दोनों का राजीनामा हो गया था, जिसके बाद मुकेश का घर पर आना जाना लगा रहता था। बुधवार को भी मुकेश एकता के साथ घर पर मौजूद था, जब उसने केमिकल पीकर आत्महत्या कर ली।