राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर में एक और हाइब्रिड आतंकी ढेर : बारामूला में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

मारे गए आतंकी की पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है

बारामूला जिले के चेरदारी इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक हाइब्रिड आतंकी को मार गिराया। आपको बता दें, जावेद को बारामूला में एक दुकानदार को निशाना बनाने का जिम्मा सौंपा गया था। जैसे ही पुलिस को इस बात की भनक लगी, सेना और पुलिस का संयुक्त दल समय से पहले ही वहां पहुंच गया। सुरक्षाबलों को अपने सामने देख आतंकी ने गोलियां बरसाना शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई में आतंकी जावेद मारा गया। मारे गए आतंकी के पास से पिस्तौल, मैगजीन, पाकिस्तान निर्मित ग्रेनेड बरामद किया गया है।

IGP कश्मीर ने किया ये खुलासा

IGP कश्मीर विजय कुमार ने बताया, मारा गया आतंकवादी हाइब्रिड टाइप का है। जिसकी पहचान कुलगाम जिले के जावेद आह वानी के रूप में हुई है। गत 17 अक्टूबर को आतंकवादियों ने कुलगाम के वानापोह इलाके में श्रमिकों की बस्ती पर जो हमला किया था, जावेद उसमें मददगार था। आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में बिहार के दो मजदूर राजा रेशी देव, जोगिंदर रेशी देव की मौत हो गई थी। जबकि, बिहार का एक अन्य मजदूर चुनचुन रेशी देव घायल हो गया था। फायरिंग करने वाला गुलजार अहमद था, जिसे गत 20 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था।

राष्ट्रीय की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button