जबलपुरमध्य प्रदेश

संस्कारधानी बनी नशे की मंडी! नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुकेश झा, जबलपुर। थाना लार्डगंज पुलिस ने रविवार को दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा, जो नशीले इंजेक्शन का करोबार करते थे। इन नशीले इंजेक्शनों को बेचकर लोगों को बरबाद कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि भूलन बस्ती में 2 लड़के नशीले इंजेक्शन बेचते हुए रंगेहाथों पकड़े गए। ये लोग पहले तो पुलिस के डर के मारे भगने लगे, लेकिन जब पुलिस ने घेराबंदी की तो वे पकड़ में आ गए। तस्करों के पास से 225 नशीली इंजेक्शन मिले हैं।

पुलिस के हत्थे चढ़े तस्कर

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में आशीष यादव (28) निवासी पटेल नगर कोतवाली, जिला शहडोल एवं मोहित यादव (24) निवासी शिवम कॉलोनी सुहागपुर, जिला शहडोल है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार करके उनके पास नशीले इंजेक्शन बरामद किए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि पूलन मंदिर के पास दो लड़के खड़े हैं। वे नशीले इंजेक्शन का व्यापार करते हैं। पुलिस ने रविवार को मुखबिर के बताए अनुसार जब वहां पर दबिश दी, तो मौके से आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

भारी मात्रा में मिले नशीले इंजेक्शन

पुलिस को आरोपी आशीष के लाल रंग के बैग 80 Promethazine हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन रखे मिले एवं मोहित के पास से पॉलीथीन में 70 फेरामाईन मेलियट एवं 75 नग ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन रखे मिलें। दोनों आरोपियों के पास से 225 नशीले इंजेक्शन बरामद किए गए हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस ने नशीले इंजेक्शन बेच रहे दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 5/13 म.प्र. ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए उक्त नशीले इंजेक्शन कहां से एवं किससे प्राप्त किए गए, इसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button