राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जिसमें एक आतंकी को मार गिराने में सफलता मिली है। हालांकि मारे गए आतंकी की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। इस ऑपरेशन को पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम अंजाम दे रही है। मुठभेड़ बरागाम इलाके में अभी जारी है।

आतंकियों के मौजूद होने की मिली जानकारी

दरअसल, पुलिस को इनपुट मिला था कि अवंतीपोरा के बारागाम इलाके में आतंकी मौजूद हैं। इसी के आधार पर पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था। घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई।

बांदीपोरा में हुए हमले में 2 जवान शहीद

इससे पहले हाल ही में जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा के गुलशन चौक में आतंकियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया था। इस हमले में दो जवान शहीद हो गए थे। कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि आतंकियों की तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

ये भी पढ़े- हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, हैकर्स ने बिटकॉइन लीगल करने का किया ट्वीट; PMO ने कहा- इग्नोर करें

तीन आतंकियों को किया था ढेर

वहीं आठ दिसंबर को जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया था। पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक शोपियां के चक-ए-चोलां गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया गया। आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई जिसके बाद दोनों पक्षों की ओर से दिनभर चली गोलीबारी में तीन आतंकी मारे गए।

संबंधित खबरें...

Back to top button