राष्ट्रीय

हैक हुआ पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट, हैकर्स ने बिटकॉइन लीगल करने का किया ट्वीट; PMO ने कहा- इग्नोर करें

नई दिल्ली। भारत में क्रिप्टोकरेंसी को सरकार ने अभी मान्यता नहीं दी है, इसको रेग्युलेट करने पर चर्चा की जा रही है। लेकिन इसी बीच हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट (@narendramodi) को हैक कर बिटकॉइन को लेकर ऐसा ट्वीट किया जिससे सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

भारत में बिटकॉइन लीगल!

दरअसल, शनिवार देर रात हैकर्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया और उससे तीन मिनट के भीतर दो ट्वीट कर दिए। यह ट्वीट देर रात करीब 2.11 बजे से 2.15 के बीच किए गए। उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लीगल करने का ट्वीट किया गया। हालांकि इन ट्वीट को कुछ ही देर में डिलीट कर दिया गया। लेकिन तब तक सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट वायरल हो गया।

हैकर्स ने लिखी थी यह बात

हैकर ने पीएम के ट्विटर हैंडल से जो ट्वीट किया उसमें उसने लिखा कि भारत ने बिटकॉइन को आधिकारिक रूप से मंजूरी दे दी है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बीटीसी खरीदे हैं और सभी नागरिकों को बांट रही है। जल्दी करें भारत, भविष्य यहां है। इस ट्वीट में एक लिंक भी शेयर किया गया जिस पर जाकर लोगों को फ्री बिटकॉइन क्लेम करने को कहा गया।

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे ये हैशटैग्स

इससे पहले कि प्रधानमंत्री कार्यालय इस ट्वीट को डिलीट कर पाता, लोगों ने इसका स्क्रीनशॉट ले लिया, जो ट्विटर पर लगातार शेयर किया जा रहा है। ट्विटर पर #Hackers, #Bitcoin और #NarendraModi ट्रेंड कर रहे हैं।

PMO ने दी हैकिंग की जानकारी

पीएम मोदी के ट्वीट को देखते ही ट्विटर पर कई लोगों ने आशंका जताई कि प्रधानमंत्री का अकाउंट हैक हो गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी कि पीएम का अकाउंट कुछ समय के लिए कॉम्प्रोमाइज हो गया था। PMO ने कहा कि इस दौरान पीएम अकाउंट से किए गए ट्वीट को इग्नोर करें।

लोगों ने सुरक्षा को लेकर उठाए कई सवाल

लोग उस ट्वीट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर शेयर कर हैरानी जता रहे हैं। कई लोगों ने ये सवाल उठाया कि जब प्रधानमंत्री का ट्विटर हैंडल हैक हो सकता है तो यह सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा है। सोशल मीडिया पर लोग इसको लेकर अपनी-अपनी राय रखने लगे और इसे बिटकॉइन माफिया की करतूत बताने लगे।

पहले भी पीएम का ट्विटर अकाउंट हो चुका हैक

इससे पहले भी सितंबर 2020 में पीएम मोदी के पर्सनल वेबसाइट के ट्विटर हैंडल को हैक कर लिया गया था। उस वक्त हैकर्स ने ट्वीट करके कोरोना रिलीफ फंड में बिटकॉइन के जरिेए दान देने के लिए कहा गया था। बाद में इस ट्वीट को भी डिलीट कर दिया गया था। हैकर्स ने ट्वीट करके लिखा था कि यह अकाउंट ‘जॉन विक’ ने हैक किया है।

क्रिप्टोकरेंसी को लेकर पीएम ने कही थी यह बात

एक अनुमान के अनुसार भारत में क्रिप्टोकरेंसी के लगभग डेढ़ करोड़ उपभोक्ता हैं और इनकी कुल कीमत छह अरब डॉलर से ज्यादा है। बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिटक्वाइन को युवा पीढ़ी के लिए एक खतरा करार दिया था और कहा था कि क्रिप्टोकरेंसी का गलत इस्तेमाल न हो यह सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक भागीदारी की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- तो बैन नहीं होगी cryptocurrency? पीएम मोदी ने इसे लेकर कही बड़ी बात

भारत में क्रिप्टोकरेंसी को अभी मान्यता नहीं मिली है

अभी भारत सरकार ने किसी भी तरह के क्रिप्टोकरेंसी को मान्यता नहीं दी है और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर गंभीर चिंताएं व्यक्त की है। हालांकि सरकार इसी साल शीतकालीन सत्र में डिजिटल करेंसी बिल पेश कर सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button