राष्ट्रीय

Jammu-Kashmir: कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग, आतंकियों ने बैंक मैनेजर की गोली मारकर की हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों ने एक बार फिर से कायराना हरकत की है। कश्मीर घाटी से एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। इस बार आतंकियों ने दूसरे राज्य से संबंध रखने वाले बैंक मैनेजर की हत्या की है।

ड्यूटी के दौरान आतंकियों ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में इलाकी देहाती बैंक मे तैनात थे। कुलगाम में आरेह मोहनपोरा शाखा में ड्यूटी के दौरान आतंकियों ने उस पर फायरिंग कर दी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

कहां का रहने वाला था मृतक?

बैंक मैनेजर की पहचान विजय कुमार के रूप में हुई है और वह राजस्थान के रहने वाले हैं। मृतक विजय कुमार इलाकाई देहाती बैंक में बतौर मैनेजर काम करते थे। उन्होंने कुछ दिन पहले ही यहां नौकरी ज्वाइन की थी।

इससे पहले सांबा की रहने वाली एक टीचर रजनी बाला की कुलगाम में हत्या कर दी गई थी। बीते तीन दिन में ये दूसरी घटना है।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Blast: शोपियां में एक गाड़ी में विस्फोट, 3 जवान घायल; IED ब्लास्ट की आशंका

हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारी हैं निशाना

घाटी में आतंकी लगातार हिंदू नागरिक और सरकारी कर्मचारियों को निशाना बना रहे हैं। आतंकियों ने हाल ही में बडगाम में कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट और कुलगाम में महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसका कश्मीरी पंडितों ने जमकर विरोध किया था। कश्मीरी पंडितों की मांग थी कि सभी प्रवासी सरकारी कर्मचारियों को सुरक्षित स्थान पर तैनात किया जाए।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir: कश्मीर में फिर आतंकियों की कायराना हरकत, स्कूल में घुसकर महिला टीचर की गोली मारकर की हत्या

सुरक्षित स्थानों पर होगी कर्मचारियों की पोस्टिंग

आतंकी वारदातों को देखते हुए जम्मू प्रशासन ने प्रधानमंत्री विशेष पैकेज के तहत कश्मीर में तैनात प्रवासियों और जम्मू संभाग के अन्य कर्मचारियों को घाटी में 6 जून तक सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने का आदेश भी जारी किया था।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button