राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर पहुंचा हिजाब विवाद: फारुख अब्दुल्ला ने कहा- सबका अपना मजहब है, महबूबा बोलीं- यहीं नहीं रुकेगी बीजेपी

कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद अब जम्मू और कश्मीर पहुंच गया है। इसी बीच आज पूर्व सीएम और लोकसभा सांसद फारुख अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है। हिजाब को लेकर ये बात कही…

मुल्क हर एक के लिए बराबर है: फारुख

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि मुल्क हर एक के लिए बराबर है। आपको हक है कि आप क्या पहनना, क्या खाना और कैसे रहना चाहता हैं, सबका अपना मजहब है। जो मजहब पर हमला किया जा रहा है ये कुछ कट्टरपंथी हैं जो चाहते हैं कि ये करके वे चुनाव जीत जाए।

…बीजेपी में होना भी जरूरी है: महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा- मुझे डर है कि बीजेपी हिजाब पर नहीं रुकेगी। वह (भाजपा) वे मुसलमानों की तमाम निशानियां खत्म करना चाहते हैं। भारतीय मुसलमानों के लिए सिर्फ भारतीय होना ही काफी नहीं है, उन्हें भी बीजेपी में होना भी जरूरी है। जम्मू-कश्मीर राजनीतिक मसला है।

संबंधित खबरें...

Back to top button