राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : बांदीपोरा और अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में बुधवार को बांदीपोरा और अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई है। बांदीपोरा के सालिंदर फॉरेस्ट एरिया में मुठभेड़ शुरू हुई। कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकी को सुरक्षा बलों ने मार गिराया।

घुसपैठ के अलर्ट के बाद ऑपरेशन शुरू

आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि बांदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकी के पास से एक राइफल, तीन मैगजीन बरामद किए गए हैं। वहीं दो आतंकियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि उसंगम मरहम में एक ऑपरेशन जारी है। इलाके में घुसपैठ के बाद सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

अनंतनाग में हुई मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के बिजबेहड़ा में एक और मुठभेड़ शुरू हुई है। आतंकियों से निपटने के लिए राज्य पुलिस और सेना के जवान संयुक्त रूप से इलाके में मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस को जानकारी मिली थी कि इलाके में आंतकी मौजूद हैं। बता दें कि 24 घंटे के अंदर अनंतनाग जिले में ये दूसरी मुठभेड़ है।

पुलिस और सेना के जवान जब इलाके में तलाशी अभियान के लिए पहुंचे तो आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई शुरू की और दोनों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।

ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार के आरोप में IAS पूजा सिंघल गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई; ब्यूरोक्रेसी में मची हलचल

संबंधित खबरें...

Back to top button