
नई दिल्ली। एसबीआई ने एफडी की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। जो नई दरें जारी की गई हैं उनसे 0.5% ज्यादा ब्याज दरें सीनियर सिटीजन के लिए रखी गई हैं। ये ब्याज दरें 15 मई से लागू हो गई हैं।
एफडी पर घोषित की गई नई दरें (प्रतिशत में)
अवधि नई दर सीनियर सिटीजन
7 से 45 दिन 3.50 4.00
46 से 179 दिन 5.50 6.00
180 से 210 दिन 6.00 6.50
211 से एक साल से कम 6.25 6.75
1 साल से 2 साल से कम 6.80 7.30
2 साल से 3 साल से कम 7.00 7.50
3 साल से 5 साल से कम 6.75 7.25
5 साल से 10 साल 6.50 7.50
फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दर में बढ़ोतरी से लोगों को फायदा होगा। वहीं अंतर्राष्ट्रीय बाजार की बात करें तो रुपए के डीवैल्यूएशन से लोगों को डॉलर में निवेश करने या जो भी करंसी मजबूत हो रही है उसमें निवेश करने पर फायदा होगा। – राजेश जैन, सीए