भोपालमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में 21 सितंबर तक बारिश, उज्जैन और राजगढ़ में भारी वर्षा का अलर्ट, आगर में डैम के 7 गेट खोले गए

बारिश के चलते कई रास्ते बंद किए गए, पिलवास गांव टापू में तब्दील, रायसेन में 2 मंजिला मकान गिरा

भोपाल। मध्य प्रदेश में 21 सितंबर तक बारिश होने का अनुमान है। अगले 24 घंटे में राजगढ़, उज्जैन, आगर में भारी बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा नीमच, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, बड़वानी, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, देवास, गुना और डिंडोरी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बीते 24 घंटे की बारिश में भोपाल समेत प्रदेश के 46 जिले तरबतर हो गए हैं। भोपाल का बड़ा तालाब अपने उच्चतम स्तर 1666.80 फीट से एक फीट से भी कम खाली बचा है। इसके अलावा, कोलार डैम का उच्चतम स्तर 462.20 मीटर है। अभी ये 457.73 मीटर भर गया है।

Bhopal Bada Talab

आगर-मालवा और रायसेन में रातभर बारिश हुई। आगर में कंठाल नदी उफान पर है। इससे सुसनेर-पिड़ावा और नलखेड़ा-कानड़ मार्ग बंद हो गया। निचली बस्तियों में पानी भर गया है। पिलवास गांव टापू में तब्दील हो गया। इसके अलावा, आगर-मालवा के कुंडालिया डैम के 11 में से 7 गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग ने 19 से 21 सितंबर तक गुजरात, पश्चिम मध्य प्रदेश, पूर्वी यूपी, और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

प्रदेश में सामान्य बारिश लगभग हो गई: मौसम विभाग

मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि प्रदेश में अगले 48 घंटे में एक और सिस्टम तैयार होने की उम्मीद है। यह पहले 16 और फिर 17 सितंबर में सक्रिय होना था, लेकिन अब 20 सितंबर तक सक्रिय होता दिख रहा है। प्रदेश में सामान्य बारिश लगभग हो गई है। डैमों की हालत भी सुधर गई है। भोपाल के केरवा समेत प्रदेश के कई डैमों के गेट खोले जा चुके हैं।

भारी बारिश के बाद आखिरकार खोल दिए गए बरगी डैम के गेट, इस सीजन में पहली बार हुआ ऐसा

राजगढ़: बारिश के कारण पुल डूबे, रास्ते बंद

खिलचीपुर की गाड़ गंगा नदी उफान पर है, इससे छोटा पुल डूब गया है। सोवारिया स्थित शिव मंदिर पर जाने का रास्ता बंद हो गया। मोहनपुरा डैम लबालब हो गया है। फिलहाल, डैम के 5 गेटों को खोलकर पानी निकाला जा रहा है। ये पानी नेवज नदी में पहुंच रहा है। प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है।

मंदसौर: बारिश से बांध का जलस्तर बढ़ा

जिले में 24 घंटे में आधा इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई। बारिश के कारण गांधी सागर बांध का जलस्तर बढ़ा है। अभी जलस्तर 1304 फीट के करीब पहुंचा है।

भारी बारिश के बीच पुलिया से नीचे गिरा ट्रक, रेस्क्यू टीम ने ड्राइवर को मौत के मुंह से निकाला, देखें वीडियो

धार: जिले के तीनों डैम अभी खाली हैं

अगले 24 घंटे में कुछ स्थानों पर तेज बारिश का अलर्ट है। जिले में सबसे कम 13 इंच बारिश धरमपुरी में हुई। सबसे ज्यादा 33 इंच बारिश बदनावर में हुई है। कम बारिश किसान परेशान हैं।

बैतूल: अभी तक सामान्य से कम बारिश
जिले में अभी तक सामान्य से कम बारिश हुई है। यहां 145 मिमी बारिश की दरकार है। भैंसदेही में सबसे ज्यादा 1343 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है। सबसे कम बारिश आठनेर ब्लॉक में 600 मिमी दर्ज की गई है। जिले में अब तक सामान्य वर्षा 1083 मिमी के मुकाबले 938 मिमी ही दर्ज हुई है।

मध्य प्रदेश समेत 13 राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अनुमान, IMD ने अलर्ट जारी किया

रायसेन: बारिश से दोमंजिला जर्जर मकान ढहा
शनिवार सुबह रामलीला गली स्थित कांग्रेस नेता मुमताज खान का दो मंजिल मकान ढह गया। ये मकान खाली था, पड़ोसी के मकान पर दीवार गिरने से उनका घर भी क्षतिग्रस्त हो गया। नगर पालिका की टीम ने जेसीबी की मदद से जर्जर मकान को तोड़ा। जिले में बीते 24 घंटे में 24 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। मूसलाधार बारिश से सागर-भोपाल मार्ग कई घंटे बंद रहा।

बीते 24 घंटे में किस शहर में कितनी बारिश हुई…
शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक शाजापुर में 66, गुना में 40.2, भोपाल में 26.2, मंडला में 26, रायसेन में 24.6, इंदौर में 17.4, सागर में 16.8, उज्जैन में 16, दतिया में 11.8, ग्वालियर में 11.3, श्योपुरकला में 8, रतलाम में 5, दमोह में 4.8, सतना में 4.1, रीवा में 3.4, नौगांव में 3.4, खरगोन में 3.2, उमरिया में 2.4, टीकमगढ़ में 2, जबलपुर में 1.8, सीधी में 1.4, खजुराहो में 1.4, पचमढ़ी में 01, धार में 0.3 मिलीमीटर बारिश हुई।

संबंधित खबरें...

Back to top button