राष्ट्रीय

CM ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा: PM मोदी और राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात, क्या सोनिया गांधी से भी मिलेंगी?

पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी चार दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली आंएगी। वह 8 अगस्त तक दिल्ली में रहेंगी। इस दौरान जहां वह पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगी। वहीं कई राजनीतिक दलों के नेताओं से भी उनके मिलने का कार्यक्रम है। माना जा रहा है कि वह संसद भवन भी जा सकती हैं।

ममता बनर्जी गुरुवार को पार्टी के सभी सांसदों से मुलाकात करेंगी जबकि शुक्रवार को वह अन्य दलों के नेताओं से मिलेंगी। वह शनिवार को तेलंगाना, तमिलनाडु, दिल्ली, पंजाब के मुख्यमंत्रियों से मिलेंगी।

सोनिया गांधी से मुलाकात पर टिकी निगाहें

ममता बनर्जी का दिल्ली दौरा कांग्रेस और तृणमूल के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर अहम है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं उनकी मुलाकात सोनिया गांधी से होगी या नहीं। दरअसल पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए संयुक्त प्रत्याशी तय करने के दौरान सलाह-मशविरा नहीं करने के आरोप लगाए जाने के बाद उनकी कांग्रेस से तल्खी बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें- TMC नेता पार्थ चटर्जी पर गिरी गाज, मंत्री पद से हटाया; शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता सरकार का बड़ा एक्शन

ममता बनर्जी के दिल्ली दौरे का प्राथमिक उद्देश्य 7 जुलाई को नीति आयोग की होने वाली बैठक में हिस्सा लेना है। हालांकि, इससे पहले ममता कई मौकों पर ऐसी बैठकों में अनुपस्थित रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया था कि उसके पास (नीति आयोग) कोई वित्तीय शक्ति नहीं है और यह राज्य की योजनाओं को मदद नहीं करता।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button