ताजा खबरराष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : तीर्थयात्रियों की बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत, 40 घायल; शिव खोरी जा रहे थे सभी

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में तीर्थयात्रियों को शिव खोरी दर्शन के लिए ले जा रही एक बस गुरुवार को हादसे का शिकार हो गई। जम्मू-पुंछ नेशनल हाइवे पर अखनूर इलाके के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।

घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती

जानकारी के मुताबिक चोकी चोरा क्षेत्र में तंगली मोड़ पर ये हादसा हुआ और बस करीब 150 फीट नीचे खाई में जा गिरी। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है, घायलों को अखनूर अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देखें वीडियो….

रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तीर्थयात्रियों की चीख-पुकार मचने लगी। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस, लोगो और SDRF, NDRF ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। घायलों को अखनूर के एक स्थानीय अस्पताल और जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है।

ये भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान को 10 साल की सजा, 14 लाख का जुर्माना भी, रामपुर की MP/MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button