राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : स्वतंत्रता दिवस से पहले कुलगाम में आतंकियों की नापाक साजिश, ग्रेनेड हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में ग्रेनेड हमले में घायल पुलिसकर्मी की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात आतंकियों ने कुलगाम के कैमोह में ग्रेनेड से हमला किया। हमले में घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

पुलिस टीम पर ग्रेनेड अटैक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जम्मू कश्मीर के कुलगाम के कामोह में आतंकियों ने शनिवार देर रात एक पुलिस टीम पर ग्रेनेड फेंका। इस हमले में पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। जिसे अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है। इस पुलिसकर्मी का नाम ताहिर खान बताया गया है।

श्रीनगर में भी हुआ ग्रेनेड अटैक

इससे पहले शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर ग्रेनेड अटैक किया था। इस हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान घायल हो गया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: घाटी में फिर शुरू हुई टारगेट किलिंग… बांदीपोरा में आतंकियों ने की एक और बिहारी मजदूर की हत्या 

2 आतंकी ढेर… 3 जवान शहीद

वहीं हाल ही में राजौरी जिले में सेना के शिविर पर दो आतंकवादियों द्वारा हमला किया गया था। इस हमले में तीन सैनिक शहीद हो गए थे और जवानों ने दोनों आतंकवादियों को भी ढेर कर दिया था। दोनों आतंकवादी पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखते थे। पुलिस ने कहा कि इस हमले ने तीन साल से अधिक समय के बाद जम्मू-कश्मीर में ‘फिदायीनों’ की वापसी की तरफ इशारा किया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर: राजौरी में उरी जैसी साजिश… आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान भी शहीद

संबंधित खबरें...

Back to top button