राष्ट्रीय

जम्मू कश्मीर: राजौरी में उरी जैसी साजिश… आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे 2 आतंकी ढेर, सेना के 3 जवान भी शहीद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्वतंत्रता दिवस से पहले उरी हमले जैसी साजिश नाकाम हो गई। यहां आर्मी कैंप में घुसने की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। हालांकि इस हमले में तीन जवान भी शहीद हो गए हैं। वहीं 5 जवान घायल बताए जा रहे हैं।

कैसे शुरू हुई मुठभेड़

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देर रात राजौरी के दारहल इलाके के परगल में सेना के कैंप फेंस में आतंकियों ने घुसने की कोशिश की थी। इस पर अलर्ट जवानों ने संदिग्धों को देख फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों ने भी गोली चलाई। जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दो दहशतगर्द मारे गए हैं। जबकि तीन जवान शहीद हो गए हैं। राजौरी से परगल कैंप 25 किमी की दूरी पर है।

वहीं ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि, दारहल थाने से छह किलोमीटर दूर तक अतिरिक्त दल भेजे गए हैं। फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि आतंकियों ने उरी जैसे हमले की कोशिश की थी।

2016 में हुआ था उरी हमला

दरअसल, 2016 में जम्मू कश्मीर के उरी में पाकिस्तान से आए जैश ए मोहम्मद के चार आतंकियों ने आर्मी हेडक्वार्टर पर हमला कर दिया था। इसमें 19 जवान शहीद हो गए थे। वहीं, करीब 30 जवान जख्मी हुए थे। हालांकि जवाबी कार्रवाई में चारों आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। इसके जवाब में भारत ने पीओके में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी और आतंकी लॉन्च पैड तबाह कर दिए थे।

बडगाम में लतीफ समेत 3 आतंकी ढेर

इससे पहले बुधवार को सुरक्षाबलों ने बडगाम में लतीफ राथर समेत लश्कर-ए-ताइबा के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। लतीफ कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट की हत्या में शामिल था। सुरक्षाबलों को काफी समय से उनकी तलाश थी। लतीफ 10 साल से एक्टिव था। वह 2012 में श्रीनगर हाईवे पर हुए हमले में भी शामिल था, जिसमें 8 जवान शहीद गए थे। मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: 15 अगस्त पर देश को दहलाने की साजिश नाकाम, पुलवामा में 25-30 किलोग्राम IED बरामद

पुलवामा में 30 किलो आईईडी मिली

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में बुधवार को सुरक्षाबलों ने 30 किलो की आईईडी बरामद कर स्वतंत्रता दिवस से पहले बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। यह आईईडी सर्कुलर रोड पर टहाब क्रॉसिंग के पास लगाई गई थी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button