इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

जेल अधीक्षक उषा राज हिरासत में, भारी पुलिस बल के बीच पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया, जेल में मना जश्न

उज्जैन। केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए गबन के बाद आखिरकर तीन दिन से पुलिस और जेल अधीक्षक के बीच चल रहे खेल में जेल अधीक्षक उषा राज को भैरवगढ़ पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है। भारी पुलिस बल के बीच उषा राज को पुलिस थाने ले गई। इससे पहले ही जेल में अधीक्षक उषा राज को भोपाल जेल मुख्यालय में अटैच करने की खबर के बाद खुशी का माहौल था।

शनिवार को जेल परिसर में कर्मचारी और उनके परिवार वालो ने ढोल बजवाकर जमकर आतिशबाजी कर खुशियां मनाई। इस दौरान देवास से नई जेल अधीक्षक भी उज्जैन पहुंच गई।

जेल परिसर में जश्न का माहौल

उज्जैन केंद्रीय भैरवगढ़ जेल में हुए 15 करोड़ के डीपीएफ गबन कांड के बाद शुक्रवार को जेल अधीक्षक उषा राज के भोपाल अटैच कर दिया गया। आदेश के बाद जेल परिसर में जश्न का माहौल था। जेलकर्मियों और उनके परिजनों ने ढोल बजवाया, पटाखे फोड़े और मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। जेल अधीक्षक पर कार्रवाई होते ही जेल परिसर में जश्न का माहौल देखने को मिला।

सेंट्रल जेल पर भारी पुलिस बल तैनात

शुक्रवार को उषा राज उज्जैन से इंदौर चली गई थी। लेकिन, शनिवार सुबह वो दोबारा जेल पहुंची। इस दौरान दोपहर होते होते भैरवगढ़ थाना पुलिस भी सेंट्रल जेल पर पूछताछ के लिए पहुंची गई। भारी पुलिस बल के बीच जेल अधीक्षक उषा राज को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।

जेल के बाहर हुई आतिशबाजी

जेलकर्मियों के परिजनों ने जेल परिसर में ढोल बजवाया, पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी कहा कि बहुत परेशान थे अधीक्षक की तानाशाही से। इससे पहले जेल के कर्मचारी जेल अधीक्षक को हटाने के लिए आमरण अनशन पर भी बैठे थे।

नई जेल अधीक्षक पहुंची

जेल परिसर में बज रहे ढोल के बीच देवास के साथ-साथ उज्जैन जेल का कार्यभार संभालने नवनियुक्त प्रभारी जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे पहुंच गई। उन्होंने जेल के अंदर जाकर मुआयना किया और कहा कि पहली बार इस जेल में आई हूं। यहां के बारे में पता चला है। खामियां दूर करने का कार्य प्राथमिकता रहेगी और शासन के जो आदेश है उस पर खरा उतरना है।

ये भी पढ़ें : MP News : जीपीएफ घोटाले में भैरवगढ़ सेंट्रल जेल की अधीक्षिका को हटाया, जेल कर्मचारियों के परिजनों ने मनाया जश्न

ये भी पढ़ें: आमरण अनशन पर बैठे जेल कर्मचारी : जीपीएफ घोटाले के बाद भैरवगढ़ सेंट्रल जेल की अधीक्षिका को हटाने की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button