
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को देश के सभी हाईकोर्ट में ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल की मांग के मामले में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने देश की सभी हाईकोर्ट को 3 महीने के भीतर ऑनलाइन RTI पोर्टल शुरू करने का आदेश दिया। कोर्ट ने दुख जताते हुए कहा कि, RTI अधिनियम साल 2005 में आया था। 17 साल बाद भी ऑनलाइन आरटीआई पोर्टल का नहीं होना उचित नहीं है। आरटीआई अधिनियम के तहत नागरिकों को लिखित या इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से आवेदन करने का अधिकार है।
अन्य खबरें भी पढ़ें…
पाक के पूर्व पीएम इमरान खान का भतीजा गिरफ्तार
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हसन नियाजी इमरान खान के कानूनी सलाहकार भी हैं। पुलिस ने उन्हें बेल मिलने के बाद गिरफ्तार किया। इसके अलावा पाकिस्तान के नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने तोशाखाना केस में इमरान खान की पत्नी बुशराम बीबी को भी समन भेजा है। उन्हें 21 मार्च को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
OROP को लेकर सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार को वन रैंक वन पेंशन के तहत बकाया राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट ने केंद्र सरकार को वन रैंक वन पेंशन योजना के तहत बकाया भुगतान का नया फॉर्मूला भी दिया। कोर्ट ने बकाया भुगतान को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए लिफाफा बंद रिपोर्ट को लेने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने पेंशनरों का सभी बकाया फरवरी 2024 तक देने को कहा है।
कोर्ट ने कहा कि, योग्य पारिवारिक पेंशनरों और सशस्त्र बलों के वीरता विजेताओं को को 30 अप्रैल, 2023 तक एरियर का भुगतान करें। 70 साल से अधिक उम्र के योग्य पेंशनर्स को 30 जून 2023 तक और बाकी सभी योग्य पेंशनर्स को 30 अगस्त 2023, 30 नवंबर 2023 और 28 फरवरी 2024 से पहले बराबर किश्तों में भुगतान करें।
पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर लगा बैन मंगलवार तक बढ़ाया गया
अमृतसर। पंजाब में इंटरनेट सेवाओं पर लगे बैन को मंगलवार तक बढ़ा दिया गया है। पंजाब सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि, राज्य में वॉयस कॉल को छोड़कर, सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर), मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है। बता दें कि, सरकार ने अमृतपाल सिंह मामले में किसी भी अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है।
All mobile internet services, all SMS services (except banking & mobile recharge) & all dongle services provided on mobile networks, except the voice call, in the territorial jurisdiction of Punjab suspended till March 21 (12:00 hours) in the interest of public safety: Dept of… https://t.co/kkq3eD8DLe pic.twitter.com/BMNM5uOvDi
— ANI (@ANI) March 20, 2023
गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके
गुजरात के कच्छ में सोमवार सुबह करीब 7:35 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। इससे पहले 13 मार्च को भी कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय इसकी तीव्रता 3.9 दर्ज की गई थी।