ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

जयश्री गायत्री फूड्स की डायरेक्टर पायल मोदी का बयान, बोलीं- जब से चोरी की FIR कराई तबसे परेशान, हर दूसरे महीने में पड़ रही रेड

भोपाल। ईडी के छापे के बाद जहर खाने वाली जयश्री गायत्री फूड्स के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल मोदी का बयान सामने आया है। अपने बयान में उन्होनें कहा कि जब से हमने कंपनी में हुई चोरी की FIR कराई तबसे हमें परेशान किया जा रहा है। हर दूसरे महीने में हमारे यहां रेड पड़ रही है।

40 मिनट अस्पताल में रही पुलिस

दरअसल ईडी के छापे के बाद जयश्री गायत्री फूड्स के डायरेक्टर किशन मोदी की पत्नी पायल ने जहर खा लिया था। इसके बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती है, अब उनकी सेहत में सुधार है। उन्हें आईसीयू से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। जिसके बाद चुनाभट्टी पुलिस ने अस्पताल में पायल का बयान दर्ज किया। पुलिस करीब 40 मिनट अस्पताल में रही।

हमें परेशान किया जा रहा है : पायल

जहर खाने के बाद पायल का पहला वीडियो सामने आया है। 3.44 मिनट के वीडियो में पायल कह रही हैं कि क्या करती अगर यह कदम नहीं उठाती। कोई और चारा नहीं बचा था। हमारे यहां कंपनी में गबन हुआ था, जिसकी शिकायत 2023 में की गई थी। इसके बाद से हमें परेशान किया जा रहा है।

EOW ने मुझे बहुत ज्यादा किया टॉर्चर : पायल

अपने बयान में पायल कह रही है कि चंद्र प्रकाश, वेद प्रकाश,बलजीत शर्मा,सुनील त्रिपाठी,भगवान सिंह मेवाड़ा हमें परेशान कर रहे हैं। चंद्रप्रकाश वेद प्रकाश के जीजा केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पॉवर उपयोग कर रहे है। इन लोगों के खिलाफ कोई भी एक्शन नहीं लिया जा रहा है। हर दूसरे महीने हमारे यहां EOW,FSSAI और अब ED की रेड पड़ रही है। पायल मोदी ने कहा कि EOW ने मुझे बहुत ज्यादा किया टॉर्चर है। मेरे जाने से सब हो जाएगा ठीक इसलिए यह कदम उठाया। मैं चाहती हूं कि हमें न्याय मिले।

ये भी पढ़ें – BUDGET 2025 : बजट निर्माण में कई मंत्रालयों का योगदान, हलवा समारोह और गोपनीयता के साथ तैयार हुआ फाइनल ड्राफ्ट, ये हैं टीम के कुछ प्रमुख चेहरे

संबंधित खबरें...

Back to top button