
मध्यप्रदेश के गुना जिले में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या मामले में दो आरोपियों ने सोमवार को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। बता दें कि फरार आरोपी विक्की उर्फ दिलशाद और गुल्लू कोर्ट पहुंचे और सरेंडर किया। जानकारी के मुताबिक, दोनों आरोपियों की कोर्ट में सरेंडर की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारी को कोर्ट भेजा।
एनकाउंटर का डर ?
शिकारियों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़ में आरोपी विक्की उर्फ दिलशाद और गुल्लू शुरू से ही फरार चल रहे थे। बताया जा रहा है कि इन दोनों आरोपियों ने ही पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। जिनकी तलाश में कई पुलिस टीमें लगी हुईं थी। इस मामले में आरोपियों के अंदर पुलिस का खौफ इतना बढ़ गया है कि वो एनकाउंटर की डर से सीधे कोर्ट की शरण में पहुंच गए।
ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड : एनकाउंटर में एक और आरोपी ढेर, गृह मंत्री ने कही ये बात
3 आरोपी मारे जा चुके हैं
पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद इस मामले में तीन आरोपी एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं। वहीं, 5 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
ये भी पढ़ें- गुना हत्याकांड : गिरफ्तार शिकारियों का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली; आरोपी भागने की कर रहे थे कोशिश