ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भाजपा @ 370 की भविष्यवाणी करने वाले जगद्गुरु का शिष्यों को दिया आशीष नहीं फला

तुलसी पीठाधीश्वर ने विस चुनाव के दौरान दो नेताओं को दिया था मंत्री बनने का आशीर्वाद

मनीष दीक्षित- भोपाल। तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज ने 370 सीटों के साथ एक बार फिर से केेंद्र में भाजपा सरकार बनने की भविष्यवाणी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनका बहुत सम्मान करते हैं। हाल ही में केंद्र सरकार ने उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार से भी नवाजा है। रामभद्राचार्य ने मध्यप्रदेश में भी फिर से भाजपा सरकार बनने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सही साबित हुई। हालांकि उनके कुछ ‘चेले’ मंत्री नहीं बन सके। हम बात कर रहे हैं दिनेश राय मुनमुन और रामखेलावन पटेल की। डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में मुनमुन को स्थान नहीं मिल सका।

इतना ही नहीं, उनके द्वारा पूर्व मंत्री रामखेलावन पटेल को दिया गया आशीर्वाद भी पूरा नहीं हो सका। इसकी वजह यह है कि पटेल, अमरपाटन से विधानसभा चुनाव जीत ही नहीं सके। उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने पराजित कर दिया था। उनके द्वारा छिंदवाड़ा में की गई भविष्यवाणी भी पूरी नहीं हो सकी और न ही उनका शिवराज सिंह चौहान का फिर से राजतिलक करने का सपना भी भाजपा हाईकमान ने पूरा किया।

दिनेश राय के लिए खुद की थी अपील

सितंबर 2023 में सिवनी में स्वामी रामभद्राचार्य ने रामकथा के मंच से बड़ा सियासी बयान दिया था। यहां श्री रामकथा का वाचन करने आए महाराज ने भक्तों से कहा था कि वह मंत्रमुग्ध होकर प्रदेश में ‘कमल’ खिलाएं और सिवनी से दिनेश राय को दोबारा चुनाव में जिताएं। उन्होंने यह भी कहा था कि दिनेश राय को मंत्री बनाना उनकी जिम्मेदारी है।

पटेल को भी मंत्री बनने का दिया था आशीर्वाद

रामभद्राचार्य ने पूर्व राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल के मंत्री बनने को लेकर भी भविष्यवाणी की थी। पिछले वर्ष अप्रैल में खजुरीताल मानस पीठ शताब्दी महोत्सव में उन्होंने कहा था कि फिर से मप्र में भाजपा सरकार आएगी। पटेल को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने कहा था कि तुम्हें अगली बार फिर से मंत्री बनवाएंगे।

छिंदवाड़ा में बंटी को लौंग दी, लेकिन जीत नहीं हुई

बीते साल सितंबर में मंच से छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को उन्होंने जीत का आशीर्वाद दिया था। उन्होंने कहा था- बंटी मैं तुम्हें लौंग दे रहा हूं, जीत के बाद वापस कर देना। हालांकि, बंटी कमलनाथ से हार गए ।

कोविंद को कहा था बड़ा राजयोग आएगा

रामभद्राचार्य ने एक बार रामनाथ कोविंद से कहा था कि उनका बड़ा राजयोग आने वाला है। तब कोविंद बिहार के गवर्नर थे और यह सुन चौंक गए थे। जब पार्टी ने उन्हें राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाया, तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ था। इसके बाद वे अपनी गोपनीय यात्रा में रामभद्राचार्य का आभार प्रकट करने भी पहुंचे थे।

हां, विधानसभा चुनाव के समय जगद्गुरु ने मुझे लौंग दी थी। वह लौंग अभी भी मेरे पास है। अब लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उसे वापस कर दूंगा। -विवेक बंटी साहू, भाजपा नेता

वह इतने बड़े संत हैं और हमारे प्रति स्नेह रखते हैं। गुरु की वाणी है और गुरु का आशीर्वाद हमेशा फलीभूत होता है। -दिनेश राय मुनमुन, भाजपा विधायक

संबंधित खबरें...

Back to top button