
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, वायरल हो रहे एक वीडियो पर चटखारे लोग ले रहे हैं। यहां एक प्राइवेट कंपनी के इंजीनियर की ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिया चुराने की आदत की पोल उसकी पत्नी ने ही खोल दी। पत्नी ने पति के चोरी किए गए सामान के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए, साथ ही रेलवे पुलिस से भी शिकायत कर दी। वहीं अब मामले की जांच की जा रही है।
#भोपाल : वायरल हो रहे एक वीडियो पर चटखारे ले रहे लोग, एक पत्नी खोल रही अपने चोर पति की पोल। ट्रेन से बेडशीट, तकिया, तौलिया,कंबल चुराता था पति। पत्नी ने रेलवे में की ऑनलाइन शिकायत, घर में रखा चोरी का सामान कराया जब्त। पत्नी ने वीडियो बनाकर किया खुलासा, पत्नी अपने पति को बता रही है… pic.twitter.com/jrENtZuwef
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 20, 2024
क्या है पूरा मामला
महिला ने एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें वो खुद का नाम अफसाना बता रही है। उसने कहा- मेरे शौहर का नाम मोहम्मद अरशद है, जो IT में हैं। वो एक इंजीनियर के पद पर जॉब कर रहे हैं। तीन दिन पहले जब मैंने अपने घर की सफाई करनी शुरू की, तो कमरे में एक संदूक रखा था। इस पर हमेशा ताला लगा रहता है। ईद की सफाई के दौरान जब मैंने संदूक खोला तो ऊपर बहुत सारे कपड़े रखे थे। जब नीचे देखा तो उसमें रेलवे की बहुत सारी चादरें, कंबल और तौलिए मिले। संदूक में तकरीबन 30 तौलिए, 15 चादरें और 6 कंबल नजर आए।
इस बारे में मैंने पति अरशद से बात की। समझाया कि चोरी करना गलत है। यह सारी चीजें वापस कर दीजिए। तो उन्होंने मुझे कहा कि यह पुरुष प्रधान देश है और मेरी चीजों को तुम्हें हाथ लगाने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही मुझे कुछ समझाने की जरूरत है। जैसा मैं कहूं, वैसा ही करना और वैसा ही चलना है। पति की यह बात मुझे ठीक नहीं लगी, इसलिए रेलवे को मैंने कॉल किया और सारा सामान वापस लेने की बात कही। इसके साथ ही अफसाना का कहना है कि, शिकायत करने के बाद पति ने मुझे बहुत मारा।
इसी साल जनवरी में हुई थी शादी
मामला भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी का है। मोहम्मद अरशद पत्नी अफसाना के साथ किराए के मकान में रहता है। अरशद भोपाल में ही एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। पत्नी अफसाना ने वीडियो शेयर कर अरशद पर चोरी का आरोप लगाया है। वीडियो में अफसाना ने अरशद का आईडी कार्ड और चोरी का सामान भी दिखाया है। महिला का कहना है कि पति ने चोरी की, ये मुझे अच्छा नहीं लगा।
पुलिस को उनके घर से 40 तौलिया, 30 चादर और 6 कंबल मिले हैं। हालांकि, पुलिस ने इंजीनियर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। जानकारी के मुताबिक, महिला राजस्थान के कोटा की रहने वाली है और इसी साल 12 जनवरी को उसका निकाह उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाले अरशद नाम के युवक से हुआ था।
ये भी पढ़ें- भाजपा @ 370 की भविष्यवाणी करने वाले जगद्गुरु का शिष्यों को दिया आशीष नहीं फला