बॉलीवुडमनोरंजन

मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन को दिल्ली पुलिस ने फिर किया तलब, फैशन डिजाइनर लीपाक्षी भी होंगी पेश; EOW दोनों से करेगी पूछताछ

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक बार फिर तलब किया गया है। दिल्ली पुलिस की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (EOW) ने समन जारी करते हुए जैकलीन को सुबह 11 बजे पहुंचने के लिए कहा है। EOW ने जैकलीन के साथ उनकी फैशन डिजाइनर लीपाक्षी को भी बुलाया है।

14 सितंबर को भी 8 घंटे हुई थी पूछताछ

इससे पहले जैकलीन को 14 सितंबर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। इस दौरान सुकेश से जैकलीन की पहचान करवाने वाली पिंकी ईरानी भी पुलिस के सामने पेश हुईं। दोनों को आमने-सामने बिठाकर कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मामले में पूछताछ की गई थी। बुधवार को जैकलीन से 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी। एक्ट्रेस कई सवालों के जवाब भी ठीक से नहीं दे पाईं। इसीलिए EOW ने जैकलीन को दोबारा पूछताछ के लिए बुलाया है।

डिजाइनर लीपाक्षी का क्या है इस केस से कनेक्शन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुकेश चंद्रशेखर ने लिपाक्षी को जैकलीन की ड्रेस बनाने के लिए पैसे दिए थे। EOW जैकलीन और लीपाक्षी को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है। ड्रेस डिजाइनर लीपाक्षी मुंबई में रहती हैं।

EOW ने सुकेश पर मकोका के तहत केस दर्ज किया है। पूछताछ में सामने आया है कि सुकेश ने अपना प्रभाव जमाने के लिए जैकलीन और उसके करीबियों पर बेतहाशा पैसे लुटाए। जैकलीन पूरी तरह महाठग सुकेश के जाल में फंस गई थीं और शादी करने तक का मन तक बना लिया था।

ये भी पढ़ें- बड़ा खुलासा! ठग से शादी करना चाहती थीं जैकलीन, अक्षय-सलमान की सलाह के बाद भी कर बैठीं ये गलती

सब कुछ पता होने के बावजूद जैकलीन गिफ्ट लेती रहीं: ED

ED ने अपनी चार्जशीट में ये भी दावा किया है कि, जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं। जैकलीन और ठग सुकेश के एक साथ कई फोटोज भी वायरल हुए हैं। चार्जशीट में ये भी लिखा है कि सुकेश जैकलीन के माता-पिता को बहरीन में एक घर तोहफे में दे चुका है।

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन के बाद नोरा फतेही से भी होगी पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने भेजा समन; आज होंगी पेश

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। जिसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए।

सुकेश अभी तिहाड़ जैल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी हैl ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को ED ने 200 करोड़ रुपए वसूली केस में बनाया आरोपी, महाठग सुकेश संग थे अफेयर के चर्चे

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स

जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे।

सुकेश ने एक्ट्रेस को एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां गिफ्ट की थीं। इनके अलावा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार दी थी। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।

ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: Jacqueline Fernandez की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

कौन हैं जैकलीन फर्नांडीस ?

जैकलीन फर्नांडीस ने फिल्म ‘अलादीन’ (2009) के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके साथ रितेश देशमुख, अमिताभ बच्चन और संजय दत्त भी थे, जिसका निर्देशन सुजॉय घोष ने किया था। एक्ट्रेस ने ‘जुड़वा 2’, ‘हाउसफुल 2’, ‘बाघी 2’ और ‘मिसेज सीरियल किलर’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। उनकी आखिरी हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूत पुलिस’ थी।

ये भी पढ़ें- जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश का एक और खेल उजागर, होम सेक्रेटरी बनकर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से की थी 200 करोड़ की ठगी

संबंधित खबरें...

Back to top button