बॉलीवुडमनोरंजन

जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में राहत, पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 नवंबर तक बढ़ाई अंतरिम जमानत

200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को शनिवार को राहत मिल गई। कोर्ट ने एक्ट्रेस की अंतरिम जमानत 10 नवंबर तक बढ़ा दी है। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने ईडी और सभी पक्षों को चार्जशीट और केस से जुड़े अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

जैकलीन की स्टाइलिस्ट से हुई थी पूछताछ

इससे पहले भी जैकलीन ने जमानत याचिका दायर की थी जिस पर 26 सितंबर को कोर्ट ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर एक्ट्रेस को अंतरिम जमानत दे दी थी।

जैकलीन फर्नांडिस की ड्रेस डिजाइनर लिपाक्षी से 21 सितंबर को दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने सात घंटे पूछताछ की थी। सुकेश और जैकलीन को लेकर लीपाक्षी ने कई खुलासे किए थे। उसने ये कबूल किया कि जैकलीन को कपड़े और गिफ्ट देने के लिए सुकेश ने उसे तीन करोड़ रुपए दिए थे।

सब कुछ पता होने के बावजूद जैकलीन गिफ्ट लेती रहीं: ED

ED ने अपनी चार्जशीट में ये भी दावा किया है कि, जैकलीन फर्नांडीज को ठग सुकेश के काले कारनामों के बारे में पता था लेकिन फिर भी वह उनके महंगे तोहफों को कबूल करती गईं। जैकलीन और ठग सुकेश के एक साथ कई फोटोज भी वायरल हुए हैं। चार्जशीट में ये भी लिखा है कि सुकेश जैकलीन के माता-पिता को बहरीन में एक घर तोहफे में दे चुका है।

ये भी पढ़ें- मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन के बाद नोरा फतेही से भी होगी पूछताछ, दिल्ली पुलिस ने भेजा समन; आज होंगी पेश

क्या है पूरा मामला

यह पूरा मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है। सुकेश पर आरोप है कि उसने रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह और मालविंदर सिंह को जेल से बाहर निकलवाने का झांसा देकर उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक की ठगी की। जिसमें से कुछ पैसे जैकलीन पर खर्च किए।

ये भी पढ़ें- जैकलीन को बड़ी राहत, 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में मिली अंतरिम जमानत

सुकेश अभी तिहाड़ जैल में बंद है। उसने पुलिस को पूछताछ में जैकलीन समेत कई बॉलीवुड हस्तियों के नाम बताए थे। इसमें नोरा फतेही का नाम भी शामिल था। नोरा से भी इस मामले में ईडी पूछताछ कर चुकी हैl ED ने 24 अगस्त को चेन्नई में सुकेश का सी-फेसिंग बंगला सीज कर लिया था। बंगले से 82.5 लाख रुपए, 2 किलो सोना और 12 से ज्यादा लग्जरी कारें जब्त की गई थीं।

ये भी पढ़ें- Jacqueline Fernandez को ED ने 200 करोड़ रुपए वसूली केस में बनाया आरोपी, महाठग सुकेश संग थे अफेयर के चर्चे

ठग सुकेश ने जैकलीन को दिए थे करोड़ों के गिफ्ट्स

जानकारी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के कीमती गिफ्ट्स दिए थे। ऐसा भी बताया गया है कि सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे। परिवार को दिए गए तोहफों में कार, महंगे सामान के अलावा 1.32 करोड़ और 15 लाख के फंड्स भी शामिल थे। पहले ऐसा बताया गया था कि ठग सुकेश ने दिल्ली की जेल में बंद रहते हुए एक महिला से 215 करोड़ रुपए ठगे थे। इसके बाद सुकेश ने जैकलीन को उन्हीं जबरन वसूली के पैसों से करोड़ों के महंगे तोहफे दिए थे।

सुकेश ने एक्ट्रेस को एक 50 लाख का घोड़ा और 9-9 लाख रुपए की बिल्लियां गिफ्ट की थीं। इनके अलावा, गुच्ची के 3 डिजाइनर बैग, गुच्ची के 2 जिम वियर, लुई विटॉन के एक जोड़ी शूज, हीरे की दो जोड़ी बालियां, माणिक का एक ब्रेसलेट, दो हेमीज ब्रेसलेट और एक मिनी कूपर कार दी थी। बताया गया था कि सुकेश ने ये सारा पैसा लोगों को ठग कर कमाया था।

ये भी पढ़ें- ED का बड़ा एक्शन: Jacqueline Fernandez की 7.23 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें- जैकलीन के कथित बॉयफ्रेंड सुकेश का एक और खेल उजागर, होम सेक्रेटरी बनकर रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर की पत्नी से की थी 200 करोड़ की ठगी

संबंधित खबरें...

Back to top button